मोदी सरकार को आर्थिक मोर्चे पर एक और झटका लगा है। मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही यानी जुलाई-सितंबर महीने में सकल घरलू उत्पाद यानी GDP ग्रोथ रेट घटकर 4.5 फीसदी हो गई है। पिछली तिमाही में यह 5 फीसदी थी।

ख़बरों के मुताबिक, यह पिछली 26 तिमाही में सबसे कम है। वित्त वर्ष 2018 की पहली तिमाही में ग्रोथ रेट 8 फीसदी, दूसरी तिमाही में 7 फीसदी, तीसरी तिमाही में 6.6 फीसदी और चौथी तिमाही में 5.8 फीसदी पर थी। वहीं वित्त वर्ष 2019 की पहली तिमाही में जीडीपी गिरकर 5 फीसदी पर आ गई थी।

सुब्रमण्यम स्वामी का खुलासा : GDP का 4.8% भी झूठा आंकड़ा है, असल में 1.5% हो गई है GDP

जीडीपी ग्रोथ 4.5 फीसदी पर आने के बाद सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं का दौर शुरु हो गया है। अब इस पर बॉलीवुड एक्टर प्रकाश राज ने भी ट्वीट कर चुटकी ली है। उन्होंने मोदी सरकार से सवाल पूछते हुए लिखा, ‘अर्थव्यवस्था आईसीयू में है। विकास और विश्वास इन्क्यूबेटर में है। हम किससे सवाल पूछें…. नेहरू से या टीपू सुल्तान से… #JustAsking

इससे पहले बीजेपी के ही राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यन स्वामी ने कहा है कि वित्तमंत्री को अर्थव्यवस्था के बारे में कुछ नहीं पता है। साथ ही ये भी दावा किया है कि वास्तविक जीडीपी ग्रोथ रेट तो मात्र 1.5 प्रतिशत बची है।

GDP गिरकर हुई 4.5%, पत्रकार बोले- PDP और TDP के बाद अब GDP ने भी मोदी का साथ छोड़ा

बता दें ​कि इन आंकड़ों के आने से पहले ही जीडीपी में गिरावट की आसंका जताई जा रही थी। इंडिया रेटिंग्स, क्रिसिल समेत कई एजेंसियों ने सितंबर तिमाही में अर्थव्यवस्था की विकास दर में गिरावट का अनुमान जताया था।

इन  रेटिंग एजेंसियों का मानना था कि सुस्त डिमांड, निवेश में कमी और लिक्विडिटी की दिक्कत के चलते आर्थिक सुस्ती और गहरा सकती है। इंडिया रेटिंग्स और क्रिसिल ने सितंबर तिमाही में जीडीपी ग्रोथ 4.7 फीसदी रहने का अनुमान जताया था। लेकिन ताज़ा आंकड़े रेटिंग एजेंसियों के अनुमान से भी ज़्यादा ख़राब हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here