भारत में “जनता द्वारा, जनता के लिए, जनता का शासन” लोकतंत्र कहलाता है। इस व्यवस्था में एक नागरिक के तौर पर जनता के पास ताकत होती है। लेकिन तब क्या हो जब जनता द्वारा, जनता के लिए चुना नेता, जनता को ही सरेराह थप्पड़ जड़ने लगे। ऐसा ही एक मामला सामने आया है हैदराबाद से जहां ‘सलाम’ नहीं करने पर ओवैसी की पार्टी AIMIM के विधायक ने एक शख्स को थप्पड़ जड़ दिया।

घटना शनिवार रात की है। 35 वर्षीय शिकायतकर्ता का आरोप है कि वो अपने घर के सामने बैठा था, जो कि विधायक के घर बगल में है। तभी चारमीनार विधानसभा क्षेत्र से AIMIM के विधायक मुमताज अहमद खान ने आकर थप्पड़ जड़ दिया।

ये भी पढ़ें- नोएडा पुलिस ने 20 लाख लेकर ATM चोरों को छोड़ा, रवीश बोले- ये वसूली करने वाले भारत के बारे में क्या लिखते होंगे

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एक सीसीटीवी फुटेज में विधायक को कथित तौर पर मारपीट करते देखा भी जा सकता है। शिकायतकर्ता का कहना है कि “मुझे मारने के बाद, विधायक ने कहा कि मैंने उसे ‘सलाम’ नहीं किया। मैं ‘सलाम’ क्यों कहूं जब मैंने उसे पहले कभी देखा ही नहीं।”

ये भी पढ़ें- चॉपर हादसे में शहीद हुए ब्रिगेडियर की बेटी को CM योगी के समर्थकों ने किया ट्रोल, कापड़ी बोले- ये घिनौना न्यू इंडिया है

शिकायतकर्ता के मुताबिक, विधायक के रिश्तेदारों ने गोली मारने की भी धमकी दी है। पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के बाद भी कथित तौर पर पीड़ित व्यक्ति का कहना है कि ”मुझे पता है कोई कार्रवाई नहीं होगी” हालांकि पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वो सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here