
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हुई जिसे देख गरीबी में बेबसी का अंदाज़ा लगाया जा सकता है। यह एक तस्वीर जो अयोध्या में मंदिर-मस्जिद विवाद पर एक करारा तमाचा है। जो दिखा रही है कि धार्मिक होने से पहले पेट भरना ज़रूरी होता है।
इस तस्वीर में एक बुजुर्ग दिखाई दे रहा है जिसमें साफ़ देखा जा सकता है की वो कार्यकर्ताओं को मिले खाने के डिब्बे से खाने की तलाश में है की जिससे उसे कुछ मिल जाए और उसका पेट भर सके।
इस तस्वीर पर आम आदमी पार्टी की विधायक अलका लांबा ने प्रतिक्रया दी है। अलका ने सोशल मीडिया पर लिखा-
भूखे का पेट ना ‘हिंदू’ देखता है ना ‘मुसलमान’ ! ना उसे मंदिर चाहिए ना मस्जिद ये बात कब समझेंगे ये नफरती?
नेताओं को खुद की राजनीति को जिंदा रखने के लिये मंदिर-मस्जिद चाहियें, एक गरीब को तो बस खुद को जिंदा रखने के लिये दो वक्त की रोटी चाहिये।
फ़ोटो: अयोध्या में राममंदिर निर्माण कार्यक्रम के बाद एक ग़रीब बची रोटियों को इकट्ठे करता हुआ।
नेताओं को खुद की राजनीति को जिंदा रखने के लिये मंदिर-मस्जिद चाहियें,
एक गरीब को तो बस खुद को जिंदा रखने के लिये दो वक्त की रोटी चाहिये।फ़ोटो: अयोध्या में #राममंदिर निर्माण कार्यक्रम के बाद एक ग़रीब बची रोटियों को इकट्ठे करता हुआ। pic.twitter.com/2LGVITGTe3
— Alka Lamba (@LambaAlka) November 26, 2018
बता दें कि शिवसेना और विश्व हिंदू परिषद् ने अयोध्या में दो दिन राम मंदिर निर्माण को लेकर मोदी सरकार पर दबाव बनाने के लिए मंच सजाया था। जिसमें संघ प्रमुख से लेकर शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे जैसे नेता शामिल हुए थे।
अयोध्या में जमकर उड़ा VHP-शिवसेना का मजाक : नहीं जुटे लोग तो आपस में लड़ पड़े संत, धर्मसभा बंद करके भागे
जिसका नतीजा तो कुछ निकला नहीं मगर सोशल मीडिया पर कम भीड़ और बुजुर्ग की तस्वीर वायरल हो गई जिससे लोग मंदिर से ज्यादा रोटी को महत्व देने की बात करते नज़र आ रहें है।