करतापुर कॉरिडोर के शिलान्यास के लिए पंजाब सर्कार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू पाकिस्तान पहुँच चुके है।

सिद्दू के लाहौर पहुँचते ही प्रेस कांफ्रेंस में जब उनसे पाकिस्तानी जनरल बाजवा से गले मिलने पर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि पाक आर्मी चीफ से गले ही तो मिला था, राफेल डील तो नहीं कर ली।

पाकिस्तान के लाहौर पहुँचते ही नवजोत सिंह सिद्धू ने करतापुर कॉरिडोर बनाने के लिए भारत और पाकिस्तान के दोनों ही सरकारों को शुक्रिया कहा और साथ ये भी कहा कि धर्म को राजनीति से अलग रखना चाहिए।

राफ़ेल और बुलेट ट्रेन बाहरी देश बनाएं और भारत ‘पकौड़े’ बनाए, यही है मोदी का ‘मेक इन इंडिया’: सिद्धू

सिद्धू ने कहा कि बाबा नानक की वजह से ही दोनों देशों के बीच एक बार फिर शांति आएगी। जनरल बाजवा से गले मिलने के सवाल सिद्धू ने कहा कि पाकिस्तानी जनरल के साथ मेरा हग ज्यादा से ज्यादा एक सेकंड तक का था।

वह राफेल डील नहीं था। जब दो पंजाबी मिलते हैं तो वे एक दूसरे के गले लगते हैं। यह पंजाब में सामान्य बात है।

अब सिद्धू के इस बयान पर देश की सियासत एक बार फिर गर्म हो सकती है। क्योंकि इस वक़्त देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव भी है।

जिनका नाम ‘गोधराकांड’ में आ चुका है उनके सामने मुझे अपनी ‘देशभक्ति’ सिद्द नहीं करनी : नवजोत सिंह सिद्धू

सिद्धू पर इससे पहले इमरान खान के शपथ ग्रहण में जब पहुंचे थे उन्होंने पाकिस्तान के आर्मी चीफ से गले मिलने पर बड़ा बवाल हुआ था मगर बाद सिद्धू की मेहनत रंग लाई और आज़ादी के बाद सिख समुदाय के लोग अब गुरु नानक जन्मस्थल जा सकेगें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here