
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने एक बार फिर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि ‘मेक इन इंडिया’ की बात करने वाली मोदी सरकार देश के हर बड़े प्रोजेक्ट का ठेका बाहरी देशों को दे रही है।
सिद्धू ने ट्विटर के ज़रिए कहा कि देश की रक्षा के लिए लड़ाकू विमान राफेल फ्रांस से ख़रीदे जाते हैं। बुलेट ट्रेन का टेंडर जापान को दिया जाता है और सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा ‘स्टैच्यू ऑफ़ युनिटी’ को चीन से बनवाया जाता है।
जिनका नाम ‘गोधराकांड’ में आ चुका है उनके सामने मुझे अपनी ‘देशभक्ति’ सिद्द नहीं करनी : नवजोत सिंह सिद्धू
उन्होंने तंज़ कसते हुए पूछा कि क्या भारत में सिर्फ पकौड़े ही बनवाए जाएंगे? कांग्रेस नेता ने कहा कि यही मोदी सरकार का ‘मेक इन इंडिया’ है।
राफेल फ्रांस से,
बुलेट ट्रेन जापान से,
स्टैचू अॉफ युनिटी चीन से,
तो क्या मेक इन इंडिया क्या – पकौडा़? #MakeinIndia pic.twitter.com/G6iS2OETnh— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) November 25, 2018
सिद्दू इन दिनों बीजेपी पर लगातार हमलावर नज़र आ रहे हैं। कुछ दिन पहले ही उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि विदेशों से 90 लाख करोड़ रुपये तो आए नहीं, उल्टे यहां के लोगों का पैसा निकाल लिया गया।
सिद्धू ने कहा था कि नीरव मोदी, विजय माल्या और मेहुल चौकसी जैसे लोगों का पैसा तो आया नहीं। आम लोगों का पैसा ले लिया गया।
PM मोदी पर बरसे नवजोत सिंह सिद्दू, बोले- मेरे देश का प्रधानमंत्री ‘अमीरों’ के हाथों की कठपुतली है
उन्होंने सरकार पर यह भी आरोप लगाया था कि बीजेपी सरकारें किसानों के छोटे कर्ज़ तो माफ़ नहीं कर रही लेकिन उद्योगपतियों के बड़े कर्ज़ धड़ल्ले से माफ़ करती जा रही है।
सिद्धू प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उद्योगपतियों की कठपुतली भी बता चुके हैं। उनका दावा है कि साल 2017 में एक फीसदी पूंजीपतियों की दौलत में 75 फीसदी का इजाफा हुआ है। उनका दावा है कि देश में अमीर और गरीब का फासला बढ़ता चला जा रहा है।