2014 में मोदी लहर के सहारे प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता पर काबिज़ हुई BJP का 2019 में यह हाल हो गया है कि उसे अपनी रैलियों को भीड़ की कमी की वजह से रद्द करना पड़ रहा है।

ताज़ा मामला आंध्रप्रदेश के श्रीकाकुलम ज़िले से सामने आया है। जहां 4 फरवरी को BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को भीड़ की कमी के कारण अपनी जनसभा को रद्द करना पड़ा। द हंस इंडिया की ख़बर के मुताबिक, श्रीकाकुलम से अमित शाह को अपनी बस यात्रा का शुभारंभ करना था।

इसके लिए यहां एक जनसभा का आयोजन किया गया था। लेकिन जब अमित शाह सभास्थल पर पहुंचे तो पार्टी कार्यकर्ता के अलावा कोई वहां मौजूद नहीं था। जिसके बाद भीड़ की कमी के चलते अमित शाह ने अपनी सभा को रद्द कर दिया।

5 साल तक ‘रॉबर्ट वाड्रा’ पर चुप रहने वाली BJP अब चुनाव से पहले सारी फाइलें खोल रही है, क्यों?

ख़बर में अमित शाह की जनसभा में भीड़ न जुटने का कारण भी बताया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि कासीबग्गा बस स्टैंड के पास तनाव का माहौल था।

यहां तेलुगु देशम पार्टी के समर्थक अमित शाह का विरोध करने के लिए इकट्ठा हुए थे। टीडीपी समर्थकों का कहना था कि भाजपा की सरकार ने राज्य के साथ वादाख़िलाफ़ी की है।

ख़बर के मुताबिक, टीडीपी समर्थकों के विरोध और आम जनता की उदासीन प्रतिक्रिया की वजह से अमित शाह को एक छोटी सभा में लोगों को संबोधित कर निकलना पड़ा। इसके साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी अमित शाह की सभा को कोई ख़ास रिस्पांस नहीं मिल रहा।

अंजना ने कहा- CBI ‘कोलकाता कमिश्नर’ को गिरफ्तार करने नहीं गई थी, आप नेता बोले- आप BJP की प्रवक्ता क्यों नहीं बन जातीं

यह पहली बार नहीं है जब बीजेपी को अपनी रैली में भीड़ की कमी महसूस हुई है। इससे पहले मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान भी बीजेपी की कई रैलियों में भीड़ के न जुटने की ख़बर सामने आई थी। इसके साथ ही हरियाणा और राजस्थान में भी कुछ ऐसा ही नज़ारा देखने को मिला था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here