गोवा कांग्रेस के प्रवक्ता जितेंद्र देशप्रभु ने राफेल को लेकर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर बड़ा आरोप लगाया है। उनका दावा है कि अमित शाह शनिवार को गोवा इसलिए आए थे ताकि वह सीएम पर्रिकर के बेडरूम से राफेल सौदे से जुड़ी फाइलें हासिल कर सकें।

मंगलवार को पार्टी के राज्य मुख्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जितेंद्र देशप्रभु ने कहा, “शाह का गोवा दौरा मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के घर से फाइलों को लेने के लिए था और फाइलें ले ली गई हैं।

फाइलों को वहां से लेने के बाद अमित शाह और बीजेपी अब शांति से रह सकते हैं और इसके बाद वे मनोहर पर्रिकर को सीएम पद से हटा सकते हैं, क्योंकि इसके बाद वह पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को ब्लैकमेल नहीं कर पाएंगे।”

लीक ऑडियो टेप में येदियुरप्पा बोले- सुप्रीम कोर्ट के ‘जजों’ को मैनेज कर सकते हैं मोदी और अमित शाह

कांग्रेस नेता ने गोवा के लीक ऑडियो टेप का ज़िक्र करते हुए कहा कि राज्य के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे के साथ एक पत्रकार की बातचीत के ऑडियो टेप से पहले ही इस बात की पुष्टि हो चुकी है कि पूर्व रक्षामंत्री राफेल सौदे से संबंधित फाइल अपने कमरे में रखते हैं।

बता दें कि इस टेप में कथित तौर पर राणे से एक पत्रकार को यह कहते सुना जा सकता है कि पर्रिकर ने हालिया कैबिनेट की बैठक में कहा था कि राफेल से जुड़ी फाइल उनके बेडरूम में रखी हुई हैं। इस टेप के सामने आने के बाद संसद में काफी हंगामा भी हुआ था।

The Hindu का बड़ा ख़ुलासाः मनोहर पर्रिकर के ऐतराज़ के बावजूद PMO ने की ग़लत ‘राफ़ेल सौदेबाज़ी’

जितेंद्र देशप्रभु ने यह भी कहा कि पिछले कुछ दिनों से मीडिया में लीक हो रहे राफेल सौदे से संबंधित दस्तावेज़ उन राफेल फाइलों का हिस्सा हो सकते हैं, जो पर्रिकर के बेडरूम में रखे हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here