anuj yogi
Anuj Yogi

अनुज बाजपेई नाम के एक ट्विटर यूज़र ने सांप्रदायिक भावनाएं भड़काने के लिए मुसलमानों के धार्मिक ग्रंथ ‘कुरान’ की तुलना चीन में फैले ख़तरनाक कोरोना वायरस से की है। दिलचस्प बात तो ये है कि अनुज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ का बड़ा समर्थक है।

ट्विटर पर दी गई जानकारी के मुताबिक़, सोशल मीडिया पर नफ़रत फैलाने वाला अनुज बाजपेई उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय की सपोर्ट टीम का हिस्सा हैं। हालांकि मुख्यमंत्री कार्यालय ने अनुज के कार्यालय से आधिकारिक तौर पर जुड़े होने की बात से इनकार किया है। लेकिन अनुज की प्रोफाइल को देखकर ये कहा जा सकता है कि वह किसी न किसी तरह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से जुड़ा है।

दरअसल, अनुज ने 10 फ़रवरी को एक भड़काऊ ट्वीट पोस्ट किया था। जिसमें उसने लिखा था, “याद रखना, ”कोरोना” वायरस से भी भयंकर है ”क़ुरान” वायरस! भारत में 20 करोड़ से भी अधिक संक्रमित!” अनुज ने इससे जुड़े अपने एक और ट्वीट में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नाम लेते हुए कहा था कि इस वायरस का इलाज सिर्फ योगी बाबा ही कर सकते हैं।

‘कुरान’ को कोरोना वायरस बताने वाले यूज़र के ख़िलाफ़ कोई कार्रवाई नहीं, ट्विटर ऐसे लोगों के साथ है?

11 फरवरी को अनुज ने ट्वीट कर लिखा, “कोरोना वायरस कुछ दिनों पहले आया था और उसका तुरंत इलाज ढूंढ़ लिया गया। लेकिन #क़ुरान वायरस बहुत सालों पहले आया था और उसका इलाज अभी तक सम्भव नहीं हुआ है। मुझे लगता है #क़ुरान वायरस की दवा केवल योगी बाबा के पास है”।

अनुज के इस ट्वीट से ये तो साफ़ है कि वह सीएम योगी का बहुत बड़ा समर्थक है और उसका मानना है कि सीएम योगी ही ऐसे शख़्स हैं जो भारत में मुसलमानों के ख़िलाफ़ सख्त कदम उठा सकते हैं। बता दें कि सीएम योगी की छवि एक हिंदुत्ववादी नेता की है। उन्हें मुसलमानों के ख़िलाफ़ विवादित बयान देने के लिए भी जाना जाता है।

उन्होंने अपने सियासी सफर में कई बार मंच से मुसलमानों के ख़िलाफ़ जमकर ज़हर उगला है। योगी आदित्यनाथ वही शख़्स हैं जो मुस्लिम महिलाओं को कब्र से निकाल कर उनका रेप किए जाने की धमकी दे चुके हैं। योगी के इन्हीं भड़काऊ बयानों का अनुज बड़ा समर्थक है। इसीलिए वो योगी की तर्ज़ पर मुसलमानों के ख़िलाफ़ सोशल मीडिया पर ज़हर उगलता रहता है। उसकी प्रोफाइल देखने से पता चलता है कि मुसलमानों से बेहद नफ़रत करता है।

‘योगीराज’ बेटियों के लिए बना नर्क, फिरोज़ाबाद में रेप पीड़िता के पिता की गोली मारकर हत्या

हालांकि इस बार कोरोना वायरस को लेकर किया गया उसका ट्वीट उसके लिए मुसीबत बन गया। सोशल मीडिया पर उसे गिरफ्तार किए दाने की मांग उठने लगी। जिसके बाद उसे ट्वीट डिलीट कर माफी मांगनी पड़ी।

12 फरवरी को अनुज ने अपने भड़काऊ ट्वीट पर सफाई देते हुए लिखा, “मेरे कोरोना वायरस वाले ट्वीट को गलत समझा गया है, मेरा उसे कुरान से जोड़ने का मकसद किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं बल्कि यह बताना है कि मुस्लिम मांस ज्यादा खाते हैं, सतर्क रहें। मांसाहार से ही वायरस ज्यादा फैल रहा है। अगर किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुची हो तो क्षमा”।

  • Asif Raza

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here