भारतीय जनता पार्टी (BJP) चुनाव जीतने के लिए हर हथकंडे अपनाती नज़र आ रही है। वह उत्तर प्रदेश में मरीजों के लिए उपलब्ध न रह पाने वाली एंबुलेंस का इस्तेमाल अपनी प्रचार सामग्री ढ़ोने में कर रही है।

चुनाव आयोग की टीम ने इलाहाबाद लोकसभा सीट से BJP की उम्मीदवार एवं सूबे की योगी सरकार में मंत्री रीता बहुगुणा जोशी के चुनावी पर्चों को एक एंबुलेंस से बरामद किया है। टीम के छापे में यह सामग्री रायबरेली से बरामद हुई है। टीम के सदस्य ने बताया कि यह प्रचार सामग्री इलाहाबाद भेजी जा रही थी।

योगीराजः बुलंदशहर की गौशाला में हर रोज मर रही है 4 गाय, लाशों को खा रहे चील, कौए और कुत्ते

चुनाव आयोग के फ्लाइंग स्कवायड के प्रभारी नीरज रंजन ने बताया कि, यह छापेमारी तब की गई जब एंबुलेंस प्रयागराज जा रही थी। रायबरेली के बछरावां कस्बे में चुनाव आयोग की टीम ने गाड़ी को रोककर तलाशी ली। तलाशी में पाया गया कि गाड़ी में रीता बहुगुणा जोशी के प्रचार से संबंधित सामग्री थीं। बीजेपी की तरफ से इस मामले में अभी तक कोई सफाई नहीं दी गई है।

हैरानी की बात तो यह है कि एंबुलेंस का इस्तेमाल प्रचार की सामग्री ढ़ोने में उस प्रदेश में हो रहा है, जहां ग़रीब मरीज़ों के लिए अक्सर एंबुलेंस मुहैया नहीं होती। बीते सालों में सूबे से ऐसी कई ख़बरे सामने आई हैं, जब एंबुलेंस के आभाव में ग़रीबों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है।

स्मृति ईरानी 2014 में BA पास थी, 2019 में 12वीं पास हो गईं, 2024 में कहीं KG में एडमिशन ना ले ले

बता दें कि हाल ही में एक सरकारी रिपोर्ट सामने आई थी। जिसमें लोकसभा चुनाव के प्रत्याशियों के चुनावी खर्च का ब्यौरा दिया गया था। इसके मुताबिक, इलाहाबाद और फूलपुर संसदीय क्षेत्र के बीजेपी उम्मीदवार खर्च करने के मामले में सबसे आगे चल रहे हैं। इलाहाबाद से बीजेपी की उम्मीदवार रीता बहुगुणा जोशी अब तक 9 लाख 24 हजार 407 रुपए खर्च कर चुकी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here