भले ही बीजेपी के लिए साल 2018 तीन राज्यों में मिली दर्दनाक हार के साथ खत्म होने वाला है लेकिन चंदा इकट्ठा करने के मोर्चे पर बीजेपी ने अभी भी बढ़त बनाई हुई है।

चुनाव आयोग को सौंपी अपनी रिपोर्ट के अनुसार बीजेपी देश की सबसे ज्यादा चंदा पाने वाली पार्टियों की लिस्ट अभी सबसे ऊपर कायम है।

यह रिपोर्ट अप्रैल 2017 से मार्च 2018 में मिले बीजेपी को चंदें का ब्योरा है जिसमें साल 2017-18 में बीजेपी को कुल 4,37,69,12,323 (चार अरब सैंतीस करोड़ उन्हत्तर लाख बारह हजार तीन सौ तेइस) रुपये का चंदा मिला है।

BJP ने आलीशान दफ्तर के बाद विज्ञापन में करोड़ों फूंके, क्या इसीलिए ‘प्रधानमंत्री’ चंदा मांगते है ?

चंदे की इस दौड़ में भारतीय जनता पार्टी अन्य पार्टियों से इतनी आगे निकल चुकी है कि अब उसे पछाड़ पाना किसी भी अन्य पार्टी के लिए नामुकिन सा हो गया है।

चंदे की इस दौड़ में अन्य पार्टियों की बात करें तो दूसरे नंबर पर कांग्रेस पार्टी आती है जिसे बीजेपी से 16 गुना कम चंदा मिला है। और वह 26,65,88,621 ( छब्बीस करोड़ पैंसठ लाख अठासी हजार छ: सौ एक्कीस ) रुपये के चंदे के साथ दूसरे स्थान पर है।

सवाल उठता है कि जब भाजपा की लोकप्रियता घट रही है, वोट % घट रहे हैं तो चंदा कौन दे रहा है ? 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here