
मध्यप्रदेश में चल रहे विधानसभा चुनावों में भले ही जनता मुश्किलों से लंबा सफ़र तय करके मतदान करने जा रही हो मगर BJP नेताओं की ठाठ में कोई कमी नहीं है।
इंदौर में BJP नेता कैलाश विजयवर्गीय अनोखे अंदाज में मतदान करने पहुंचे, जहां बग्घी पर बैठकर वो मतदान केंद्र पहुंचे। उनके साथ उनकी पत्नी और रमेश मेंदोला बग्घी में सवार थे।
MP चुनाव में ख़राब हुई 100 से ज्यादा EVM मशीनें, कमलनाथ बोले- इतनी बड़ी गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं करेंगे
ये पहली बार नहीं है जब कोई BJP नेता आकर्षक तरीके से वोट करने पहुंचा हो। इससे पहले खुद प्रधानमंत्री मोदी गुजरात विधानसभा चुनावों में मतदान करने जब पहुंचे थे तो उन्होंने पूरे काफिले को रोड शो में बदल दिया था।
BJP leader Kailash Vijayvargiya on his way on a horse chariot to cast his vote for the #MadhyaPradeshElections2018 in Indore. pic.twitter.com/iFHLZanCxb
— ANI (@ANI) November 28, 2018
जबकि चुनावी नियमों में तहत आप मतदान करने के दौरान कोई भीड़ एकत्र नहीं सकते। जिसकी वजह से मतदान केंद्र पर लोगों को मतदान करने में परेशानी हो, मगर जब सत्ता में सरकार को डर किस बात का!
नियम को तार तार करना अब नेताओं की आदत सी बन गई है जब खुद प्रधानमंत्री ऐसा करते दिखाई देंगें तो उनकी पार्टी नेता तो उन्हें फॉलो करेंगें ही।
EVM खराबी पर भड़के सिंधिया, बोले- लोकतंत्र में लोगों की ‘आवाज़’ कुचलने की कोशिश हो रही है
बता दें कि मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए 230 सीटों पर मतदान हो रहा है। मतदान प्रक्रिया सुबह 8 बजे से लेकर 5 बजे तक चलेगा।
नतीजे 11 दिसंबर को आएंगे। मध्य प्रदेश की सत्ता पर 15 साल से काबिज बीजेपी को इस बार कांग्रेस से कड़ी टक्कर मिल रही है।