
छत्तीसगढ़ में आज पीएम मोदी ने कई जनसभाएं की। जिसमें उन्होंने जमकर कांग्रेस पर हमला किया मगर इसी बीच छत्तीसगढ़ के पाटन विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष भरत साहू के घर से शराब की लगभग 900 से अधिक पेटियां बरामद की गई है।
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब मतदाताओं को लुबाने के लिए शराब पकड़ी गई हो गुजरात चुनाव के दौरान भी शराब भारी मात्रा भी शराब पकड़ी गई थी।
शराब बरामद होने के बाद कांग्रेस छत्तीसगढ़ ने सोशल मीडिया पर लिखा- पाटन विधानसभा में बीजेपी छत्तीसगढ़ राज्य के मंडल अध्यक्ष भरत साहू के घर से शराब की 900 पेटियां बरामद हुई।
छत्तीसगढ़ में बीजेपी जिन माओवादियों को देश का खतरा बता रही है बंगाल में उन्हीं से हाथ मिला चुकी है
कांग्रेस ने आगे तंज करते हुए लिखा- एक तरफ भगवान राम और हनुमान जी की तस्वीर है तो एक तरफ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की। कितना गिरोगे भाजपाइयों?? ये है इनका असली चाल, चरित्र और चेहरा।
पाटन विधानसभा में @BJP4CGState के मंडल अध्यक्ष भरत साहू के घर से शराब की 900 पेटियां बरामद।
एक तरफ भगवान राम और हनुमान जी की तस्वीर है तो एक तरफ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की।
कितना गिरोगे भाजपाइयों??
ये है इनका असली चाल, चरित्र और चेहरा।#Live pic.twitter.com/ipyCzixjIq
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) November 16, 2018
बता दें कि छत्तीसगढ़ में एक चरण का चुनाव हो चुका है अब दूसरे चरण का चुनाव के लिए 20 नवंबर को वोटिंग होगी। इस बार कांग्रेस बीजेपी का अलावा बसपा और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ साथ में चुनाव लड़ रहे है।