
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जासूसी करने का आरोप लगाया है। तेजस्वी का आरोप है कि नीतीश कुमार, उनके सरकारी आवास की दीवार पर सीसीटीवी कैमरा लगवाकर निगरानी रख रहे हैं।
अपने घर के ठीक सामने सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने से नाराज़ तेजस्वी ने ट्विटर के ज़रिए सीएम नीतीश कुमार पर हमला भी बोला।
उन्होंने लिखा, “नीतीश जी, हमारे घर के अंदर तक CCTV कैमरे लगाने की बजाय मुज़फ़्फ़रपुर बालिका गृह और पटना आसरा गृह में लगाए होते तो आज सैंकड़ों बच्चियों का आपके संरक्षण में जनबलात्कार नहीं होता।
मेरे घर के बजाए मुज़फ़्फ़रपुर बालिका गृह में CCTV कैमरे लगवाए होते तो सैंकड़ों बच्चियों का रेप नहीं होताः तेजस्वी यादव
वहीं, शुक्रवार को आरजेडी ने अपने अधिकारिक ट्वीटर हैंडल से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर ताक-झांक करने का आरोप लगाते हुए लिखा कि, “अपने घर में तापेंगे, दूसरे के घर में झाकेंगे। ठीक है? यह जनता है यह सब जानती है, साहब!”
अपने घर में 'तापेंगे', दूसरों के घर में झांकेंगे…… ठीक है?
यह पब्लिक है यह सब जानती है, साहब!
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) November 16, 2018
दरअसल, तेजस्वी यादव का बंगला पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बंगले के ठीक पीछे पड़ता है।
तेजस्वी यादव ने इससे पहले नीतीश पर जासूसी का आरोप लगाते हुए कहा था, “सीएम नीतीश कुमार का बंगला तीन तरफ से रोड से घिरा है। जबकि चौथी तरफ मेरे निवास से। उन्होंने बाकी सभी जगहों को छोड़कर केवल नेता प्रतिपक्ष के बंगले की तरफ ही कैमरा लगवाया है”।
तेजस्वी ने कैमरा लगाए जाने के तुरंत बाद ट्वीट करके कहा था कि, “नीतीश जी, आपकी पुलिस और आपको अपनी सुरक्षा का पूरा अधिकार है, लेकिन हमारे बेडरूम, आवास के अंदर मुख्य भवन के द्वार, रसोई, आवासीय कार्यालय और आवासीय निजता में 360 डिग्री के HD कैमरा लगाकर तांक-झांक करने का अधिकार नहीं है। आप हमारे घर के बाहर मेन गेट पर कैमरा लगवाइए हमें कोई दिक्कत नहीं है”।
श्वेता को बेस्ट छठ प्रस्तुति अवॉर्ड मिलना चाहिए, नोट से चिप निकालने से बेहतर है तेल से पूड़ियां निकालना
युवा तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार के महागठबंधन को छोड़कर बीजेपी का हाथ थमने के बाद से ही उनपर हमलावर हैं, साथ ही बिहार की राजनीती में तेजस्वी अपनी पैठ बना चुके हैं।
पहले के मुकाबले उनकी बिहार की जनता में स्वीकार्यता बढ़ी है। उनकी सभाओं में रिकॉर्ड तोड़ भीड़ इकट्ठा हो रही है। यही नीतीश कुमार और जेडीयू के लिए चिंता का विषय है।