एक तरफ जहां बीजेपी शासित राज्यों में किसान कर्ज़माफी को लेकर आंदोलन कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ़ पंजाब की कांग्रेस सरकार ने सूबे के 1 लाख से ज़्यादा किसानों का 1771 करोड़ का कर्ज माफ करने का ऐलान कर दिया है।

मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने शुक्रवार को पटियाला जिले के बारान गांव में आयोजित एक समारोह में कहा कि यह रकम सीधे किसानों के वाणिज्यिक बैंकों के खाते में स्थानांतरित की जा रही है और यह प्रक्रिया कल तक पूरी हो जाएगी।

पंजाब सरकार की कर्ज राहत योजना के इस चरण में शामिल किसान पाटियाला, लुधियाना, संगरूर और फतेहगढ़ साहिब जिलों के हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि अगले चरण में सामुदायिक और वाणिज्यिक बैंकों से कर्ज लेनेवाले 2.5 से 5 एकड़ जमीन रखनेवाले किसानों को शामिल किया जाएगा।

BJP को झटका! माधुरी दीक्षित ने चुनाव लड़ने से किया इंकार, कांग्रेस नेता बोले- कौन होगा डूबती नैया में सवार?

मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी सीमांत किसानों को 2 लाख रुपये की कर्ज छूट दी गई है और छोटे किसानों को भी छूट दी गई है, जिन्होंने 2 लाख रुपये तक का कर्ज लिया था। उन्होंने कहा कि पहले चरण के तहत सामुदायिक बैकों से कर्ज लेने वाले 3.18 लाख सीमांत किसानों को कुल 1,815 करोड़ रुपये की राहत दी गई थी।

पंजाब सरकार के इस कदम की तारीफ करते हुए कांग्रेस के बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जो कहती है वह करती है। बीजेपी की तरह जुमलों की बरसात नहीं करती।

एग्जिट पोल : ‘कांग्रेस मुक्त’ का नारा वाली भाजपा 5 राज्यों में हो सकती है मुक्त ! क्या 2019 में भी नहीं चलेगी मोदी लहर?

उन्होंने ट्विटर के ज़रिए कहा, “पंजाब सरकार की किसान कर्ज राहत योजना के तहत मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने शुक्रवार को चार जिलों में 1,09,730 सीमांत किसानों को वाणिज्यिक बैंकों के 1,771 करोड़ रुपये के कर्ज से राहत दी है। कांग्रेस कहती है वह करती है। जुमलों की बरसात BJP करती है”।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here