छत्तीसगढ़ के धमतरी में हुआ ईवीएम हैंकिंग का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। कांग्रेस ने इस मामले को लेकर रायपुर में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के दफ्तर में धरना प्रदर्शन किया।

धरने के बाद पार्टी ने कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी समेत 5 लोगों के खिलाफ़ शिकायत दर्ज कराई। साथ ही इन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किए जाने की मांग भी की।

धरने की अगुवाई कर रहे कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने कहा कि बीजेपी सरकारी संरक्षण में जनमत बदलने की कोशिश में जुटी है। इसलिए वह ईवीएम को हैक करा रही है।

चुनाव से ठीक पहले एकसाथ कैसे हुई 3 अधिकारियों की मौत! कहीं EVM पर कोई खुलासा तो नहीं करने वाले थे ?

दरअसल, मंगलवार की दोपहर धमतरी जिले के जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर 2 सरकारी अधिकारियों को स्ट्रांग रूम में जाने की अनुमति दी गई थी।

इनमें से एक पटवारी था जबकि दूसरा अधिकारी एक तहसीलदार था। इन दोनों के साथ 3 अज्ञात लोग भी स्ट्रांग रूम में घुस गए थे।

ये सभी अपने हाथों में मोबाइल और लैपटॉप लिए हुए थे, जबकि भारत निर्वाचन आयोग के नियम और निर्देशों के मुताबिक स्ट्रांग रूम  में किसी भी तरह का इलक्ट्रोनिक डिवाइस, मोबाइल और लैपटॉप ले जाना मना है।

EVM खराबी पर भड़के सिंधिया, बोले- लोकतंत्र में लोगों की ‘आवाज़’ कुचलने की कोशिश हो रही है

इसके बावजूद ये सभी लोग कई घंटों तक स्ट्रांग रूम में मौजूद रहे। इनकी संदेहास्पद गतिविधियों की जानकारी कांग्रेसियों को जैसे ही लगी तो मामले ने तूल पकड़ लिया।

कांग्रेस ने जब मामले को लेकर धरना देना शुरु किया तो मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कड़ी कार्रवाई का आश्वासन देते हुए आरोपियों के ख़िलाफ़ शिकायत दर्ज कर ली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here