
अगस्ता वेस्टलैंड डील के बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल ने बीजेपी को झटका देने वाला एक बड़ा ख़ुलासा किया है। मिशेल ने बीजेपी के आरोपों के उलट कहा है कि इस डील में यूपीए सरकार की लीडरशिप शामिल नहीं थी।
इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में क्रिश्चियन मिशेल ने कहा कि वह अपने पिछले बयान पर कायम है, इस डील में यूपीए सरकार की लीडरशिप शामिल नहीं थी।
मिशेल ने कहा कि उसे एक डील साइन करने के लिए कहा गया था जिसमें कांग्रेस नेतृत्व के खिलाफ बातें थीं, इस डील को उसने ठुकरा दिया था।
मिशेल ने कहा कि इस डील को लेकर जो भी मुद्दा बनाया जा रहा है वह पूरी तरह से राजनीतिक है। इस डील में दो अन्य बिचौलिए भी थे, लेकिन भारत सरकार ने फिर क्यों एक व्यक्ति Guido Haschke से इंटरपोल का रेड कॉर्नर नोटिस हटवाया।
मोदीजी, जब देश के ज़्यादातर हिस्सों में आपकी सरकार है तो जजों को ‘कांग्रेस’ कैसे डरा सकती है : राजभर
मिशेल ने दावा किया कि भारतीय प्रधानमंत्री ने इटली के पूर्व प्रधानमंत्री के साथ डील की, जिसके बाद Guido Haschke का नाम रेड कॉर्नर नोटिस से हटाया गया। उसने कहा कि यहां पर उसे अपनी सुरक्षा की चिंता है, उसने इस बारे में ब्रिटिश एम्बेसी से बात भी की है।
मिशेल ने कहा कि वह जांच के लिए भारतीय एजेंसियों का सहयोग करने के लिए तैयार है, मैं किसी प्रकार का झूठ नहीं बोलूंगा। उम्मीद है कि मुझ पर किसी प्रकार का कोई दबाव नहीं बनाया जाएगा। उसने ये भी कहा कि वह भारत में किसी भी प्रकार के ट्रायल के लिए तैयार है। मेरे पास वापस इंग्लैंड जाने का मौका था, लेकिन मैं नहीं गया।
4 साल तक रवीश कुमार को इंटरव्यू ना देने वाले ‘मोदी’ कांग्रेस से मुकाबले की बात कर रहे है : सोशल
बता दें कि मिशेल इस समय दुबई की जेल में बंद है। ब्रिटिश नागरिक मिशेल को यूएई की सुरक्षा एजेंसियों ने फरवरी 2017 में गिरफ्तार किया था और उसकी गिरफ्तारी के बाद से ही उसे भारत लाने की कोशिशें तेज़ हुई थीं।
भारतीय सुरक्षा अधिकारियों का मानना है कि उसके भारत आने से ऐसे कई राज फाश होंगे जिनपर अभी पर्दा पड़ा है।
गौरतलब है कि चॉपर डील का एग्रीमेंट पाने के लिए एंग्लो-इटैलियन कंपनी अगस्ता वेस्टलैंड ने भारतीय राजनीतिज्ञों, रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों, नौकरशाहों, भारतीय वायु सेना के तत्कालीन प्रमुख एसपी त्यागी सहित वायुसेना के अन्य अधिकारियों को रिश्वत देने के लिए मिशेल को कथित रूप से करीब 350 करोड़ रुपए दिए थे। इस एग्रीमेंट के जरिए अगस्ता वेस्टलैंड को वीवीआईपी लोगों के लिए 12 हेलिकॉप्टर की आपूर्ति करनी थी।
Courtesy: India Today