मध्यप्रदेश में पिछले 15 सालों से सत्ता में रह रही बीजेपी को तगड़ा झटका लगता दिखाई दे रहा है। शिवराज के शासन के खत्म होने के संकेत मिल रहे हैं और कांग्रेस की जीत की संभावना जताई जा रही है ।

पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव के मतदान के आखिरी दिन तमाम टीवी चैनल और सर्वे एजेंसियों ने एग्जिट पोल दिखाने शुरू कर दिए, जो बीजेपी को परेशान करने वाले हैं।

लगभग सभी सर्वे में मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बन रही है। अधिकतर सर्वे में कांग्रेस को बहुमत मिलता दिखाई दे रहा है।

एग्जिट पोल: मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस की सरकार, 2019 से पहले खत्म हुई मोदी लहर!

एबीपी न्यूज़ पर दिखाए जा रहे लोकमत सीएसडीएस के सर्वे के मुताबिक बीजेपी को 94 सीटें, कांग्रेस को 126 सीटें और अन्य को 10 सीटें मिल रही हैं यानी मध्य प्रदेश में कांग्रेस अकेले दम पर पूर्ण बहुमत हासिल करती दिखाई दे रही है।

News24 पर दिखाए जा रहे एग्जिट पोल के मुताबिक, कांग्रेस को 110 से 120 सीटें जबकि बीजेपी को मात्र 98 से 108 सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं और अन्य को 10 से 14 सीटें यानी इसके मुताबिक भी मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने की संभावना जताई जा रही है ।

मध्यप्रदेश में EVM रूम की LED और CCTV 3 घंटे तक रहे बंद, कांग्रेस बोली- ये बीजेपी-EC की साजिश है?

हालांकि आज तक पर दिखाए जा रहे सर्वे के मुताबिक मध्यप्रदेश में राजस्थान और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर है और दोनों में से कोई भी सरकार बना सकता है।

इसके साथ ही चार अन्य राज्यों में भी कांग्रेस की जीत की संभावना ज्यादा और बीजेपी के हार की संभावना ज्यादा दिखाई जा रही है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here