मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अब तक के अपने कार्यकाल में एक भी प्रेस कॉन्फ़्रेंस नहीं की हैं। इस पर कटाक्ष करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा है कि, ‘मैं कभी मीडिया से डरने वाला पीएम नहीं रहा’

मैं प्रेस से नियमित रुप से मिलता था-

पूर्व प्रधानंत्री मनमोहन सिंह ने आगे कहा कि, ‘मीडिया से बात करते हुए मुझे कभी डर का एहसास नहीं हुआ। मैं नियमित रूप से प्रेस से मिल करता था। विदेश दौरों पर भी मेरे साथ पत्रकार जाया करते थे और वहाँ से वापस देश लौटने पर बक़ायदा प्रेस कॉन्फ़्रेंस होती थी।‘

मनमोहन ने दी मोदी को नसीहत, बोले- आप देश के प्रधानमंत्री हैं, अपनी भाषा का स्तर न गिराएं

ये बात उन्होंने अपनी किताब ‘Changing India’ के लॉन्च के मौक़े पर कही।

किताब Changing India में क्या है ख़ास-

Changing India  मनमोहन सिंह की किताब है जो पाँच भागों में प्रकाशित हुई है। इसमें मनमोहन सिंह ने पीएम रहते हुए अपने 10 साल के कामों का ज़िक्र किया है। इसके अलावा बतौर अर्थशास्त्री देश की अर्थव्यवस्था के बारे में ज़रूरी टिप्पणियाँ की हैं।

खुद को ‘मनमोहन’ से बेहतर बताने के लिए PM मोदी ने की शर्मनाक हरकत, बदले विकास दर के आंकड़े

किताब के विमोचन के दौरान पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने कहा कि, ‘लोग कहते हैं कि मैं एक मौन पीएम था, लेकिन ये किताब इसका जवाब देगी। मैं प्रधानमंत्री रहते अपनी उपलब्धियों का बखान नहीं करना चाहता। लेकिन जो चीज़े हुई हैं, उसको ये किताब बेहतर तरीक़े से बताएगी।

यहाँ से ख़रीदें किताब-

अर्थशास्त्री और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की ये किताब 24 दिसम्बर से Amazon पर मिलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here