
देशभर में शहरों के नाम बदलने की चर्चा जोरो पर है। पिछले कुछ महीनों में जिस तरह से उत्तर प्रदेश के कई शहरों के नाम बदल दिए गए इसपर विपक्ष ने योगी सरकार समेत बीजेपी पर जमकर हमला बोला है।
वहीँ ‘नाम बदलो’ सियासत के पीछे सीएम योगी का मानना है कि ये इतिहास को सही करने की कोशिश है और कुछ नहीं।
‘नाम बदलो’ सियासत पर गुजरात के विधायक जिग्नेश मेहवाणी ने सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री मोदी का नाम ही बदलने की सलाह दे दी।
जिनका नाम ‘गोधराकांड’ में आ चुका है उनके सामने मुझे अपनी ‘देशभक्ति’ सिद्द नहीं करनी : नवजोत सिंह सिद्धू
जिग्नेश ने सोशल मीडिया पर लिखा- सुना है, ये नाम बदलने का दौर है, तो क्यों न गप्पू जी का भी नाम बदल दिया जाए।
जिग्नेश ने आगे कहा कि नरेंद्र मोदी को राफेल मोदी कर दिया जाए और गुजरात भाजपा कार्यालय का नाम ‘कमलम’ से बदलकर ‘कंशनट्रेशन कैम्प’ कर दिया जाए।
सुना है, ये नाम बदलने का दौर है, तो क्यों न गप्पू जी का भी नाम बदल दिया जाए,
नरेंद्र मोदी को राफेल मोदी कर दिया जाए और गुजरात भाजपा कार्यालय का नाम 'कमलम' से बदलकर 'कंशनट्रेशन कैम्प' कर दिया जाए।— Jignesh Mevani (@jigneshmevani80) November 20, 2018
बता दें कि योगी सरकार ने पिछले दिनों कुंभ की तैयारी के दौरान ही इलाहाबाद का नाम प्रयागराज कर दिया था।
देश को स्मार्ट शहरों की ज़रूरत है, पुराने शहरों के नाम बदलने से शहर ‘स्मार्ट’ नहीं होंगे : जावेद अख्तर
जिसके बाद गुजरात और महाराष्ट्र के शहरों के नाम बदलने की खबरें आई थी। नाम बदलने की पीछे वजह उस इतिहास को खत्म करना है जिसे बीजेपी और संघ पसंद नहीं करते है।