मध्यप्रदेश में किसानों के लिए आज राहत की ख़बर आई है। कांग्रेस ने अपने वादे को पूरा करते हुए 40 लाख किसानों की कर्जमाफ़ी की तरफ पहला कदम बढ़ा दिया है।

कुर्सी संभालते ही कमलनाथ ने सबसे पहले किसानों की कर्जमाफी की फाइल पर साइन किया। इस कर्जमाफी से मौजूदा और डिफाल्टर किसानों को भी फायदा होगा।

दरअसल कांग्रेस पार्टी ने विधानसभा चुनावों के प्रचार में किसानों की कर्जमाफ़ी की बात बड़े ही जोर शोर से उठाई थी। यही वजह है कि आज जब नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री कमलनाथ मुख्यमंत्री दफ्तर पहुंचे तो उन्होंने किसान कर्जमाफ़ी से जुड़े फाइलों को दस्‍तखत किए। जिससे किसानों पर करीब दो लाख रुपये की फायदा होगा।

कांग्रेस ने निभाया अपना सबसे बड़ा वादा, कुर्सी संभालते ही ‘कमलनाथ’ ने किसानों के कर्ज किये माफ़

इस पर पत्रकार ने मीडिया पर चुटकी लेते हुए कहा कि 3 बजे शपथ लिया 4 बजे किसानों का क़र्ज़ माफ़। वरना अगर कहीं 6 बज जाता तो कई चैनलों की बहस में घिर जाते कमलनाथ।

बता दें कि कांग्रेस ने अपने ‘वचन पत्र’ में भी कहा था कि सरकार बनने के 11 दिनों में किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा। मध्‍य प्रदेश में किसानों की कर्ज माफी काफी मुद्दा है।

सज्जन कुमार जैसी सज़ा हर ‘दंगाई’ को मिले, फिर चाहे 1984 हो या 2002 हो

चुनावों से पहले कांग्रेस ने कर्ज माफी का वादा कर बीजेपी को बैकफुट पर कर दिया था। खबरों के अनुसार, राज्‍य में किसानों ने कांग्रेस के वादे के बाद लोन चुकाना बंद कर दिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here