
तीन महीने में तीसरी बार आंदोलनकारी किसानों का जत्था राजधानी दिल्ली पहुंचा है। लाखों की संख्या में आए इन किसानों का आंदोलन लगातार दो दिन 29 और 30 नवंबर को चलेगा। इस बार किसानों की सिर्फ दो मांग है।
पहली मांग – कर्ज से पूरी तरह मुक्ति
दूसरी मांग – फसलों की लागत का डेढ़ गुना मुआवजा
देश के अलग अगल हिस्से से आए किसान 29 नवंबर शाम पांच बजे तक रामलीला मैदान में इकट्ठा होंगे। और 30 नवंबर की सुबह संसद की ओर मार्च करेंगे।
दिल्ली की चार ऐसी जगहों को चुना गया है जहां से किसान रामलीला मैदान की तरफ बढ़ रहे हैं। दक्षिण भारत और महाराष्ट्र से आए किसान निजामुद्दीन के पास स्थित गुरूद्वारा श्री बाला साहिब से रामलीला मैदान की तरफ जा रहे हैं।
हरियाणा और पांजाब से आए किसान दिल्ली के बिजवासन से रामलीला मैदान की तरफ बढ़ रहे हैं।
मंदसौर में ‘किसान’ अलवर में ‘नौजवान’ मर गए, क्या PM मोदी चुनावी रैली में इन मौतों पर कुछ बोलेंगे ?
बिहार और यूपी से आए किसान आनंद विहार से यात्रा की शुरुआत कर रहे हैं। नार्थ और उत्तराखण्ड से आए आंदोलनकारी किसान मजनू के टिला से रामलीला मैदान की तरफ बढ़ रहे हैं। 200 से ज्यादा किसान संगठन इस आंदोलन में शामिल हुए हैं।
किसान नेता लगातार मीडिया से बातचीत में बता रहे हैं कि अगर इसबार केंद्र की मोदी सरकार ने उनकी बात नहीं मानी तो 2019 में सत्ता जाना तय है।
अब सवाल उठता कि क्या किसानों की इस धमकी का असर मोदी सरकार पर पड़ेगा? या बीजेपी को ये भरोसा है कि वो राम मंदिर और हिंदू-मुस्लिम का खेल खेलकर दोबारा सत्ता हासिल करने में कामयाब रहेगी?
जनता के बीच CM वसुंधरा की हुई फ़ज़ीहत, एक माँ ने पूछा- पढ़े-लिखे बच्चे बेरोज़गार हैं, तुम्हें क्यों वोट दें
वामपंथी नेता कन्हैया कुमार ने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए लिखा है, ‘देश के अन्नदाता दिल्ली आ रहे हैं गप्पू जी की गरदन पकड़ने और इनके भक्त अयोध्या जा रहे हैं श्री राम जी का चरण पकड़ने! हे प्रभु, अबकी बार सरकार की नैया पार लगा दो, राम के नाम पर नाथूराम की सत्ता फिर से दिला दो।’
देश के अन्नदाता दिल्ली आ रहे हैं गप्पू जी की गरदन पकड़ने और इनके भक्त अयोध्या जा रहे हैं श्री राम जी का चरण पकड़ने!
"हे प्रभु, अबकी बार सरकार की नैया पार लगा दो,
राम के नाम पर नाथूराम की सत्ता फिर से दिला दो।"#KisanMuktiMarch #DilliChalo pic.twitter.com/R6TYpy0wXW— Kanhaiya Kumar (@kanhaiyakumar) November 28, 2018