
राजस्थान में चुनाव होने जा रहे हैं, जिसके मद्देनज़र मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे लगातार चुनावी रैलियां और सभाएं करती नज़र आ रही हैं। वह इस दौरान जनता से मिलकर चुनावी फिज़ा को समझने की कोशिश भी कर रही हैं। लेकिन जनता के बीच जाने में उनको फज़ीहत का सामना करना पड़ रहा है।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला राजे से कह रही है कि मेरा पढ़ा-लिखा बेटा घर पर बैठा है, उसके पास कोई काम-धंधा नहीं है। आपकी सरकार उसे रोज़गार मुहैया नहीं करा रही। हम आपको वोट क्यों दें।
इस वीडियो को आम आदमी पार्टी की विधायक अलका लांबा ने भी अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है। उन्होंने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा,
वसुंधरा के मंत्री का टिकट कटा तो पार्टी छोड़कर बोले- कोई चापलूस नहीं हूँ, BJP-RSS को बर्बाद कर दूंगा
“सलाम राजस्थान की इस माँ को जिसने यह पूछने की हिम्मत तो की.. महारानी का बेटा तो सांसद होकर मोटी कमाई खा रहा है और इस माँ का पढ़ा लिखा बेटा घर बैठा है,कोई काम-धंधा नही है.. “सही कहा माँ ने क्या वोट दें तेरे को” भाजपा तो गई इस बार”।
सलाम #राजस्थान की इस माँ को जिसने यह पूछने की हिम्मत तो की..
महारानी का बेटा तो सांसद होकर मोटी कमाई खा रहा है और इस माँ का पढ़ा लिखा बेटा घर बैठा है,कोई काम-धंधा नही है..
"सही कहा माँ ने क्या वोट दें तेरे को" ?भाजपा तो गई इस बार … https://t.co/LwRoOtyH1W
— Alka Lamba (@LambaAlka) November 27, 2018
गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब वसुंधरा राजे को जनता के बीच इस तरह की फज़ीहत का सामना करना पड़ा हो। अभी हाल ही में एक और वीडियो सामने आया था, जिसमें एक चायवाला राजे के नेताओं की उनसे शिकायत कर रहा था।
चायवाला बहुत ही गुस्से और तेवर वाले अंदाज में सीएम राजे से शिकायत की थी कि बीजेपी के लोग उसकी चाय पी जाते हैं, लेकिन पैसे नहीं देते।
रवीश ने CM वसुंधरा को बताया झूठा, बोले- 44 लाख नौकरियों का दावा मोदी भी साबित नहीं कर सकते
चायवाला 1500 रुपये की बात करता है और कह रहा है कि वह सरपंच से कह भी चुका है, लेकिन कोई उसकी बात सुनने को तैयार नहीं है।
तब सीएम राजे कहती हैं कि मंत्री जी को बोलो, जिसके जवाब में चायवाला कहता है कि वह सबसे कह-कहकर थक गया है। वह कह रहा है कि गरीबों की कोई सुनने वाला नहीं है।