kapil sibal
Kapil Sibal

नागरिकता संशोधन बिल (CAB) को लोकसभा से हरी झंडी मिलने के बाद अब राज्यसभा में इसपर चर्चा की जा रही है। सरकार जहां बिल को पास कराने के लिए इसे ऐतिहासिक सुधार बता रही है, वहीं विपक्ष इसे संविधान के खिलाफ़ बताकर इसके विरोध में कोई कसर नहीं छोड़ रहा।

राज्यसभा में आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने भी इस बिल का जमकर विरोध किया। उन्होंने कहा, “हम इस बिल का विरोध करते हैं। गृह मंत्री ने कहा था कि कांग्रेस ने धर्म के आधार पर देश का विभाजन किया। इस कारण हमें ये बिल लाना पड़ा है। सिब्बल ने कहा कि मैं हैरान हूं कि वो कौन सी किताब में ये पढ़ें हैं। टू नेशन की थ्योरी वीर सावरकर ने दी थी”।

अमित शाह के सामने बोले संजय राउत- जिस स्कूल में आप पढ़ते हो, हम उस स्कूल के हेड मास्टर हैं

सिब्बल ने कहा, “मैं गृह मंत्री से मांग करता हूं कि वो बयान पर माफी मांगे। हम एक नेशन थ्योरी को मानते हैं। आप हमारे इतिहास को बदलने जा रहे हैं। इस वजह से ये ऐतिहासिक बिल है। मोदी ने सबका साथ तो खो दिया। गृह मंत्री आप देश के भविष्य को खराब कर रहे हैं”।

कांग्रेस नेता ने अमित शाह के मुसलमानों पर दिए बयान पर पलटवार करते हुए कहा, “आपने शुरू में एक बहुत ही आपत्तिजनक बात कही। इस बिल से देश के मुसलमानों को डरने की ज़रूरत नहीं। आपको बता दूं कि आपसे देश का कोई मुसलमान नहीं डरता है। न मैं डरता हूं, न कोई और डरता है। हम डरते हैं तो देश के संविधान से डरते हैं”।

ये नागरिकता संशोधन बिल के जरिए ‘अंबेडकर’ के सपनो को चूर-चूर कर देना चाहते हैं: संजय सिंह

इससे पहले अमित शाह ने सदन में कहा था कि इस बिल से मुसलमानों को डरने की ज़रूरत नहीं है। देश के मुस्लिम नागरिकों का इस बिल से कोई संबंध नहीं है। उन्होंने कहा था कि बिल में कहीं भी मुसलमानों का नाम नहीं लिया गया है। कुछ लोगों द्वारा भ्रांति फैलाई जा रही है कि ये बिल मुस्लिम समुदाय के खिलाफ है।

बता दें कि नागरिकता संशोधन बिल सोमवार को लोकसभा से पास हो चुका है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में आज बिल को पेश किया। बिल को पास कराने के लिए 240 सदस्यों वाली सदन में 121 वोटों की ज़रूरत है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here