जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने ट्वीट कर पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है। कन्हैया ने नाम लिए बग़ैर पीएम मोदी पर निशाना साधा और कहा कि, गप्पू जी हेरा-फेरी में एक्सपर्ट हैं। उन्होंने महात्मा गाँधी के सत्य और अहिंसा के सिद्धांत को असत्य और हिंसा में बदल दिया।

कन्हैया कुमार का ट्वीट-

बापू ने कहा – “सत्य और अहिंसा”। गप्पू ने को इधर से उधर करके बना दिया – “असत्य और हिंसा।” हेराफेरी में सचमुच एक्सपर्ट हैं हमारे गप्पू जी।

वाह गप्पू जी वाह!!

मालूम हो कि, 30 जनवरी को महात्मा गाँधी की पुण्यतिथि है। इसी तारीख़ को साल 1950 में गाँधी जी को आरएसएस के आतंकवादी नाथूराम गोडसे ने गोली मारी थी। जिससे गाँधी जी की मौत हो गई थी।

कन्हैया बोले- मोदी जी को ‘चाय’ बेचते हुए किसी ने नहीं देखा, लेकिन ‘देश’ बेचते हुए पूरी दुनिया देख रही है

गाँधी जी ताउम्र सच बोलने और अहिंसा के रास्ते पर चलने की सीख देते रहे। सच बोलना यानी अपने को सही दिखाने के लिए झूठ का सहारा कभी न लेना। और अहिंसा यानी अपने आप पर इतना क़ाबू रखना की हर काम प्यार से हो जाए किसी पर हिंसा कभी न की जाए।

पीएम मोदी का कार्यकाल ख़त्म होने को है। उन्होंने एक से बढ़कर एक झूठ बोले हैं देश की जनता से। ग़रीबी, बेरोज़गारी, महंगाई, काले धन, राम मंदिर, गंगा सफ़ाई और पाकिस्तान को सबक़ सिखाने वग़ैरह को लेकर। यानी गाँधी जी के सत्य के सिद्धांत में तो उन्होंने यहीँ हेरफेर कर दिया।

EVM हैकिंग पर कन्हैया का तंज़- चोट EVM को लगे तो दर्द ‘मोदी-भक्तों’ को होता है, क्यों?

अब बात आई अहिंसा की। तो मोदी जी गुजरात दंगो के आरोप लगे। उनके पीएम बनने के बाद दलितों, मुसलमानों पर ख़ूब हमले हुए, उन्हें जान से मारा गया फिर भी वो ख़ामोश रहे और तो और विरोधियों को गाली देने वालों को पीएम मोदी ट्वीटर पर फ़ॉलो भी करते हैं। तो अहिंसा का सिद्धांत भी यहीं ख़त्म हो गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here