प्रियंका गांधी के बारे में बिहार सरकार के मंत्री और बीजेपी नेता विनोद नारायण झा के विवादित बयान को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधा है। कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी नेता का बयान सत्तारूढ़ पार्टी की बौखलाहट और महिला विरोधी सोच को दर्शाता है।

कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘बिहार सरकार में मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता होने के बावजूद विनोद नारायण झा ने जो बयान दिया है वो बीजेपी की महिला विरोधी सोच का एक और उदाहरण है।’

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, ‘बीजेपी में प्रधानमंत्री से लेकर उनके मंत्री और उनके मुख्यमंत्रियों से लेकर उनके सांसद-विधायक तक, विरोधी पार्टियों की महिला नेताओं के खिलाफ ऐसी टिप्पणियां करते रहे हैं। ऐसी टिप्पणियां करने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं होती है, बल्कि उनका प्रमोशन होता है। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है।’

कांग्रेस बोली- मोदी ने 26 जनवरी की परेड से MP, राजस्थान, छत्तीसगढ़ की झाँकी को किया बाहर, हार का बदला ले रही है BJP

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, ‘यह पूरी तरह हार के कगार पर खड़ी बीजेपी की बौखलाहट और खिसियाहट को दिखाता है।’ उन्होंने झा के ख़िलाफ़ कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि बीजेपी अपनी बौखलाहट और डर पर भी काबू पाएं, क्योंकि ये बयान उनके लिए घातक साबित हो सकते हैं।

उन्होंने कहा कि इस देश की जनता बीजेपी के विदाई का मन पहले ही बना चुकी है। प्रियंका गांधी इस देश की दिशा बदलने के लिए आ चुकी हैं।

सास-ससुर, पति सब सियासत के मज़े ले रहे हैं और ‘रक्षामंत्री’ कांग्रेस पर वंशवाद के आरोप लगा रही हैः कांग्रेस

गौरतलब है कि बीजेपी नेता विनोद नारायण झा ने प्रियंका गांधी की सक्रिय राजनीति में एंट्री पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि प्रियंका गांधी के पास राजनीति में उनकी खूबसूरती के अलावा कोई उपलब्धि नही है। ये ठीक है कि वो खूबसूरत हैं मगर खूबसूरती के आधार पर वोट नहीं मिलते।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here