केंद्र और महाराष्ट्र में बीजेपी की सहयोगी शिवसेना इन दिनों कांग्रेस पर मेहरबान है। जैसे ही बीजेपी राहुल गांधी और प्रिंयका गाँधी की आलोचना करती है। तपाक से शिवसेना दोनों की तारीफ़ की पुल बाँध देती है।

अब शिवसेना राहुल गांधी की प्रशंसा की है। Colors Marathi पर बोलते हुए वरिष्ठ शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि, मैं नेता के तौर पर राहुल गांधी को पसंद करता हूँ, और मैं ये पहली बार नहीं कह रहा हूँ। मैने पहले भी ये कहा है।

उन्होंने कभी जनता से झूठे वादे नहीं किए।  राजनीति के विश्लेषक इसे पीएम मोदी के ऊपर मारा गया ताना समझ रहे हैं। क्योंकि मोदी जी लगातार झूठ पर झूठ बोल रहे हैं। और जनता बेवक़ूफ़ बन रही है।

RahulVsModi: राहुल गांधी ‘कैमरामैन’ को सहारा देते हैं तो मोदी ‘पुलिसकर्मी’ के गिरने पर भी भाषण नहीं रोकते

शिवसेना नेता ने कहा, हमेशा राहुल गांधी का मज़ाक बनाया जाता है। लेकिन गाँधी परिवार द्वारा देश के लिए दी गई क़ुर्बानियों को हमें भूलना नहीं चाहिए। अगर आप उनकी नीतियों को पसंद नहीं करते तो उनकी आलोचना कीजिए। पर किसी पर निजी तौर पर हमला करना ये ग़लत है। मैं इस तरह की राजनीति के ख़िलाफ़ हूँ।

शिवसेना के दिग्गज नेता ने मौजूदा राजनीति को और ज़्यादा आक्रामक बताते हुए कहा कि, आजकल जो नेता जितना ज़हर उगलता है वो लोगों में उतना ज़्यादा लोकप्रिय होता है। लेकिन यह ग़लत धारणा है।

शिवसेना सांसद बोले- खत्म हो गई है मोदी लहर, अब लोग ‘राहुल गांधी’ को पसंद कर रहे हैं

मालूम हो कि इससे पहले भी शिवसेना की मौक़ों पर कांग्रेस की तारीफ़ कर चुकी है। प्रियंका गाँधी की राजनीति में एंट्री का भी उसने स्वागत किया था। शिवसेना ने कहा था कि, उनमें दादी इंदिरा गाँधी वाले गुण हैं। उनके आने से यक़ीनन काँग्रेस को फ़ायदा होगा।

इसके अलावा शिवसेना बेरोज़गारी, अव्यवस्था और तमाम दूसरों पर सीधे पीएम मोदी को घेर चुकी है। एक कार्यक्रम में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने राफ़ेल पर पीएम मोदी को घेरते हुए ‘चौकीदार चोर है’ वाला जुमला भी दोहराया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here