‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ पर बहस करना छोड़िए वो तो बस फ़िल्म है। अब सच्चाई देखिए और सुनिए। पूर्व पीएम मनमोहन सिंह पर बनी फ़िल्म को लेकर उत्तेजित बीजेपी ने उसका ट्रेलर ट्वीटर पर शेयर कर डाला था। लेकिन अब अंग्रेज़ी अख़बार THE TELEGRAPH ने उसकी सारी ख़ुशियाँ छीन ली हैं। उसने आज 29 दिसम्बर 2018 के अपने मुख्यपृष्ठ पर पीएम मोदी और उनके विदेश दौरों को लेकर ख़बर छापी है। अख़बार की हेडलाइन है ‘मीट द एक्सीडेंटल टूरिस्ट’ (Meet the accidental tourist)

Telegraph 29/12/2018

इसमें 2014 से अब तक नरेंद्र मोदी के पीएम रहते उनके विदेश दौरों के ख़र्च का ब्यौरा दिया गया है। पीएम नरेंद्र मोदी के विदेश दौरों में अब तक 2021 करोड़ रुपये ख़र्च हुए हैं। ज़ाहिर है ये पैसे मेरे, आपके और हम सबके हैं।

दरअसल अख़बार ने ये जानकारी ख़ुद से पेश नहीं की बल्कि उसने राज्यसभा में केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री वीके सिंह के राज्यसभा में दिए गए आँकड़े के हवाले से लिखी है। 28 दिसम्बर को राज्यसभा में वीके सिंह ने बताया कि, 2014 से अब तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विदेश दौरों पर 2021 करोड़ रुपए ख़र्च हुए हैं।

नमो एप्प पर 5 रु चंदा क्यों मांग रहे हैं मोदी ? राम की राजनीति पर भारी पड़ रही है कांशीराम की रणनीति !

इनमें चार्टर्ड फ्लाइट के किराए से लेकर विमानों के रख रखाव और प्रधानमंत्री को मिलने वाली हॉटलाइन सु‌विधा का ख़र्च भी शामिल है। 2014 से अब तक पीएम मोदी ने 55 देशों की यात्राएँ की हैं। यानी उनको ‘टूरिस्ट’ कहना ग़लत नहीं होगा!

जबकि यूपीए-2 सरकार में देश के पीएम रहे मनमोहन सिंह के विदेश दौरों पर 1346 करोड़ रुपये ख़र्च हुए थे। यानी पीएम मोदी की तुलना मे लगभग आधा।

योजनाओं के प्रचार में मोदी सरकार ने 5246 करोड़ फूँके-

विदेश यात्रा पर बड़ी रक़म ख़र्च करने के साथ ही मोदी सरकार सरकार की योजनाओं के प्रचार के लिए पानी की तरह पैसे बहाए हैं। साढ़े चार साल में सरकारी योजनाओं के प्रचार के लिए पीएम मोदी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार ने 5246 करोड़ रुपये ख़र्च किये हैं।

BJP ने आलीशान दफ्तर के बाद विज्ञापन में करोड़ों फूंके, क्या इसीलिए ‘प्रधानमंत्री’ चंदा मांगते है ?

सबसे ज़्यादा ख़र्च 2313 करोड़ रुपये इलेक्ट्रॉनिक/ऑडियो/वीडियो मीडिया में विज्ञापन में ख़र्च हुए। जबकि 2282 करोड़ रुपये प्रिंट मीडिया में विज्ञापन के लिए ख़र्च हुए। सूचना-प्रसारण राज्यमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने लोकसभा में इसकी जानकारी दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here