दिल्ली पुलिस ने तीन साल बाद जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में कथित तौर पर लगे देशविरोधी नारों के मामले में पटियाला हाउस कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है। चार्जशीट के दाखिल होते ही गोदी मीडिया के पत्रकारों ने कोर्ट की कार्यवाही से पहले ही आरोपियों को दोषी घोषित कर दिया है।

गोदी पत्रकारों ने चार्जशीट में बनाए गए आरोपियों कन्हैया कुमार, उमर ख़ालिद, अनिर्बान भट्टाचार्य और शहला राशिद को देशद्रोही कहना शुरु कर दिया है।

गोदी चैनलों पर आरोपियों के बारे में देश के गद्दार और टुकड़े-टुकड़े गैंग धड़ल्ले से लिखा जा रहा है। मीडिया के इसी रवैये पर समाजवादी पार्टी की पूर्व प्रवक्ता पंखुड़ी पाठक ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।

अंग्रेजों की ग़ुलामी करने वाले BJP-RSS आज कन्हैया और शेहला को ‘देशद्रोही’ बता रहे हैं

उन्होंने पीएम मोदी और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की तरफ़ इशारा करते हुए ट्वीट कर लिखा, “झूठी डिग्री वालों को पूजनीय बनाया और डॉक्टरेट वालों को देशद्रोही। पत्रकार से चाटुकार बन गये, धन और सत्ता के लोभी”!

12 सौ पेज की चार्जशीट में कुल 10 लोगों को मुख्य आरोपी बनाया गया है, जिनमें जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार, सैयद उमर ख़ालिद और अनिर्बान भट्टाचार्य का नाम शामिल है। वहीं, इस चार्जशीट में 36 अन्य लोगों को भी आरोपी बनाया गया है, जिनमें शेहला राहिश का नाम भी शामिल है। हालांकि इन 36 लोगों के खिलाफ़ पुलिस को कोई पुख़्ता सबूत नहीं मिले हैं।

चार्जशीट में मामले के गवाहों के बयान सीआरपीसी की ऐसी धारा के तहत दर्ज किए गए हैं कि बयान से पलटने पर उन्हें सज़ा मिल सकती है। गवाहों के हवाले से चार्जशीट में बताया गया है कि कन्हैया कुमार ने भी देश विरोधी नारे लगाए थे। पुलिस को कन्हैया का भाषण देते हुए एक वीडियो भी मिला है।

कन्हैया के समर्थन में उतरे ओम थानवी, बोले- जो अपने ही देश के छात्रों की आवाज़ छीन ले, वह कैसा लोकतंत्र?

बता दें कि 9 फरवरी 2016 में जेएनयू कैंपस में अफजल गुरु की फांसी के विरोध में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें कथित तौर पर देश विरोधी नारे लगाए गए थे।

इस मामले में दिल्ली पुलिस ने कन्हैया कुमार, उमर खालिद, और अनिबर्न भट्टाचार्य के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार भी किया था। लेकिन बाद में सभी आरोपियों को दिल्ली हाईकोर्ट से सशर्त ज़मानत मिल गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here