
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने चित परिचित अंदाज़ में एक बार फिर नेहरु-गांधी परिवार पर हमले तेज कर दिए है।
उन्होंने छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग के अंबिकापुर विधानसभा क्षेत्र में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, क्या आपके दादा-दादी या नाना-नानी ने छत्तीसगढ़ में पानी का पाइप बिछाया है, जिसे रमन सिंह ने उखाड़ दिया हो।
"Did your nana-nani lay water pipes?": PM Modi jabs Rahul Gandhi
Read here: https://t.co/iBfccaCncu pic.twitter.com/8hBumj1rXt
— NDTV (@ndtv) November 16, 2018
पीएम मोदी के इस बयान पर कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने सोशल मीडिया पर लिखा- भारत के प्रधानमंत्री ने मूर्ख बनाने की मास्टर क्लास शुरू कर दी है।
जेटली ने राहुल गांधी को बताया फेल, प्रियंका बोलीं- जो खुद चुनाव में फेल हो गए वो आज फेल होने का सर्टिफिकेट दे रहे है
Master Class in being Crass by India’s PM.
Keep it crassy, Modiji. https://t.co/Dc9mOWwsrw— Priyanka Chaturvedi (@priyankac19) November 16, 2018
गौरतलब हो कि इसी जनसभा में पीएम मोदी ने कांग्रेस पार्टी पर हमला करते हुए कहा कि मैं चुनौती देता हूँ की कांग्रेस के अच्छे लीडर बाहर आए और पांच साल कांग्रेस अध्यक्ष पद रहकर दिखाए, तब मैं कहूँगा की हाँ नेहरु जी ने सच में एक लोकतांत्रिक व्यवस्था दी है।