बीजेपी की छात्र इकाई एबीवीपी ने दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर जीते अपने छात्र नेता अंकिव बसोया को संगठन के सभी पदों से हटा दिया है।

अब इस मामले पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए पीएम मोदी और स्मृति ईरानी पर कटाक्ष किया है।

राहुल ने सोशल मीडिया पर लिखा- श्री छप्पन और उनके मंत्रियों ने छात्रों को दिखाया है कि भाजपा में मंत्रीमंडल का शीघ्र द्वार फर्जी डिग्री दिखा कर खुलता है।

ABVP ने भी माना अंकिव बसोया की डिग्री है फर्जी! सभी पद छीनकर माँगा DUSU से इस्तीफा

संघ को आड़े हाथों लेते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि शैक्षिक संस्थानों पर प्रहार और फर्जी डिग्री वालों को सत्ता पर बिठाना RSS का पुराना सिद्धांत है। इसीलिए DU पर RSS का फ़र्जिकल स्ट्राइक जारी है।

गौरतलब हो कि जांच में डीयूएसयू अध्यक्ष चुने अंकिव बसोया दोषी पाए गए हैं। अंकिव ने सितंबर में डूसू चुनाव जीता था। इस जीत के कुछ ही दिनों बाद कांग्रेस की छात्र इकाई एनएसयूआई ने बसोया की डिग्री के फेक होने का दावा किया था।

अंकिव बसोया की तरह अगर ‘मोदी-ईरानी’ की डिग्री की जांच हो जाए तो उन्हें भी पद छोड़ना पड़ेगाः अलका लांबा

बता दें कि एनएसयूआई ने बसोया की डिग्री से जुड़े कई सबूत पेश करते हुए उन्हें अध्यक्ष पद से बर्खास्त किए जाने की मांग की थी। इस मामले में एनएसयूआई ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका भी दाखिल की हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here