एक तरफ जहां शिवसेना, विश्व हिन्दू परिषद, करणी सेना और आरएसएस राम मंदिर के लिए 25 नवंबर को देश में एक बड़ी रैली का ऐलान कर चुक हैं। वहीं दूसरी तरफ दिल्ली सरकार के सरकारी स्कूल और मोहल्ला क्लीनिक इस ऐलान के संप्रादयिक रंग को लगातार हल्का करने में लगे हुए हैं।

दरसल बीते सोमवार को दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के सरकारी स्कूलों के बच्चों के लिए मोहल्ला क्लीनिक की तर्ज पर अलग से स्कूल क्लीनिक बनाने का फैसाला किया है। इनमें 265 स्कूल क्लिनिक क्लीनिक को मंजूरी भी सरकार की ओर से मिल गई है। स्कूल के बच्चों के साथ साथ यह स्कूल क्लीनिक स्कूल के शिक्षकों को भी स्वास्थ्य सुवाधाएं प्रदान करेंगें।

यहां इलाज के साथ साथ स्कूली बच्चों और शिक्षकों के टेस्ट, दवा आदि की पूरी सुविधा रहेगी।  और साथ ही हर बच्चे के ज़रूरी टेस्ट कर, उनका पूरा स्वास्थय रिकार्ड भी इन क्लिनिकों के माध्यम से रखा जाएगा।

BJP के ‘मंदिर वहीं बनाएंगे’ वाले जुमले को करारा जवाब, शानदार स्कूल बनाकर AAP बोली- स्कूल वहीं बनाएंगे

आपको बता दें कि बीते सोमवार को दिल्ली सचिवालय में मोहल्ला क्लीनिक को लेकर रिव्यू मीटिंग की गई थी। इस रिव्यू मीटिंग में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मंनीष सिसोदिया और दिल्ली के हल्थ मिनिस्टर सत्येंद्र जैन की मौजूदगी में 265 स्कूल क्लिनिक समेत 333 नए मोहल्ला क्लिनिक के निर्माण को मंजूरी दे दी गई।

इन नए क्लिनिक को लेकर दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री ने ट्वीटर पर लिखा है कि दिल्ली सरकार के 265 स्कूलों में मोहल्ला क्लिनिक की तर्ज़ पर स्कूल मोहल्ला क्लिनिक बनाए जा रहे हैं।

इनमें सभी बच्चों एवं शिक्षकों के लिए इलाज, टेस्ट, दवा आदि की पूरी सुविधा रहेगी। साथ ही हर बच्चे के ज़रूरी टेस्ट कर, उनका पूरा स्वास्थ्य रिकार्ड रखा जाएगा।

गौरतलब हो की राम मंदिर के उठ़ते मुद्दे के बीच केजरीवाल सरकार ने राम मंदिर के जबाव में स्कूल और अस्पताल बनाने का नारा दिया है। पार्टी कार्यकर्ता भी लगातार सोशल मीडिया पर मंदिर वहीं बनाएंगें की तर्ज पर स्कूल वहीं बनाएंगें जैसे नारे लगा रहें हैं।

अगर नेहरू ने IIT की जगह ‘मंदिर-स्टैच्यू’ बनवाए होते तो हम आज मंदिर में घंटा बजा रहे होतेः केजरीवाल

दूसरी तरफ बात करें राम मंदिर निर्माण के लिए हिन्दुत्ववादी संगठनों के द्वारा आयोजित रैली की तो, रैली को लेकर एक मामला यह भी है कि किसानों ने भी 29 और 30 नवंबर को संसद मार्च का ऐलान किया हुआ है।

वरिष्ठ पत्रकार और किसान कार्यकर्ता पी. साईनाथ ने अहमदाबाद में आयोजित इस तीन दिवसीय किसान सम्मेलन को संबोधित करते हुए इस मार्च की जानकारी दी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here