pankhuri pathak
Smriti Irani Support Sengar & Chinmayanand says Pankhuri Pathak

झारखण्ड विधानसभा चुनाव प्रचार में राहुल गांधी के एक बयान को लेकर शुक्रवार को संसद में खूब आरोप-प्रत्यारोप का दौर चला। दरअसल कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी ने कल गोड्डा विधानसभा में एक चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए मोदी सरकार में महिलाओं पर बढ़ते अपराध और बलात्कार पर टिप्पणी की।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, ”नरेंद्र मोदी ने कहा था ‘मेक इन इंडिया’ लेकिन आजकल आप जहां कहीं भी दिखते हैं, वह ‘रेप इन इंडिया’ है। उत्तर प्रदेश में नरेंद्र मोदी के विधायक ने एक महिला के साथ बलात्कार किया, फिर वह एक दुर्घटना की शिकार हुई लेकिन नरेंद्र मोदी ने एक शब्द भी नहीं कहा।”

देश को CAB में उलझाकर ‘एयर इंडिया’ को बेच रही है सरकार, मंत्री बोले- 100% हिस्सेदारी बेचेंगे

राहुल गांधी के इस बयान को लेकर अमेठी से बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने लोकसभा में खूब बवाल मचाया और कहा राहुल गांधी को इस बयान के लिए देश की महिलाओं से माफ़ी मांगनी चाहिए। स्मृति इरानी ने राहुल गांधी के बयान की निंदा करते हुए कहा कि राहुल गांधी रेप को राजनीतिक हथियार के तौर पर इस्तेमाल कर रहे हैं।

आपको बता दें कि पिछले दिनों देश के अलग-अलग जगहों पर बलातकार की भयानक और डरा देने वाली ख़बरें सामने आयी। जिसमे हैदराबाद और उन्नाव में रेप के बाद पीड़िता को ज़िंदा जला दिया गया। लेकिन देश के प्रधानमंत्री ने ऐसी घटना पर अपनी जुबान अभी तक नहीं खोली है।

वहीं इनके विधायक सेंगर और मंत्री चिन्मयानन्द बलात्कार के आरोप में अभी जेल में बंद है। इन सभी घटनाओं पर अभी तक न बीजेपी से कोई नेता और ना ही खुद मंत्री ईरानी अभी तक कुछ भी बोल पायी है। लोकसभा में राहुल गाँधी से माफ़ी मंगवाने वाले बयान के बाद अब लोग स्मृति ईरानी की आलोचना और सवाल कर रहे हैं।

सिंगर पापोन ने दिल्ली कॉन्सर्ट किया रद्द, कहा- मेरा असम जल रहा है, मैं जश्न नहीं मना सकता

इस मामले में कांग्रेस की प्रवक्ता पंखुड़ी पाठक ने भी ट्वीट कर ईरानी से सवाल किया- ‘चलो अच्छा ही हुआ कि स्मृति ईरानी ने रेप का विरोध कर रहे राहुल गांधी के खिलाफ संसद में बोल कर बलात्कार और बलात्कारियों के प्रति अपना पूर्ण समर्थन स्पष्ट कर दिया। वैसे भी सेंगर और चिन्मयानंद पर इनकी चुप्पी ने इनकी बलात्कारियों के लिए हमदर्दी तो दिखा ही दी थी।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here