क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इंटरव्यू पहले से निर्धारित रहता है। इस सवाल का जवाब तो सिर्फ पीएम मोदी दे पायेंगें या फिर इंटरव्यू लेने वाला शख्स। मगर उससे पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल होने लगी है। ये वीडियो है न्यूज़ नेशन के इंटरव्यू की, जिसमें वरिष्ठ पत्रकार दीपक चौरसिया और उनकी एक सहयोगी पीएम मोदी की कविता सुनते हुए नज़र आ रहें है।

दरअसल इस इंटरव्यू को स्क्रिप्टेड बताया जा रहा है, इसके पीछे की एक वजह है। इंटरव्यू में जब प्रधानमंत्री मोदी कविता पढ़ने के लिए पेपर मांगते है तो उसमें कविता तो लिखी होती है मगर उसी पेपर पर लिखे हुए सवाल भी कैमरे पर नज़र आ गए।

मोदी बोले- 1988 में मेरे पास डिजिटल कैमरा था, कांग्रेस बोली- अब मत पूछना हमने 60 सालों में क्या किया

फेक न्यूज़ का पता लगाने वाले ऑल्ट न्यूज़ फाउंडर प्रतीक सिन्हा ने सोशल मीडिया पर लिखा- पीएम मोदी ने न्यूज़ नेशन टीवी को दिए एक कविता इंटरव्यू में कविता पढ़ी। जब उन्होंने फाइल मांगी, तो उसके ऊपरी हिस्से में सवाल छपा हुआ था।

सवाल था “मैं कवि नरेंद्र मोदी से जानना चाहता हूँ कि क्या आपने पिछले पांच सालों में कुछ लिखा है?”। इसका मतलब ये की प्रधानमंत्री मोदी को सवाल पहले ही मिल गए थे। वो जानते थे की सवाल किससे जुड़े पूछे जायेंगें।

35 साल भीख मांगकर खाने वाले मोदी के पास डिजिटल कैमरा भी था और ईमेल सुविधा भी, कैसे?

वहीं पीएम मोदी के स्क्रिप्टेड इंटरव्यू पर समाजवादी पार्टी की नेता प्रीती चौबे ने सोशल मीडिया पर लिखा, अब समझ आया चौकीदार रवीश कुमार के सामने आने में क्यों घबराते हैं ? क्योंकि वहां इंटरव्यू स्क्रिप्टेड नहीं होता… ये देखो दीपक चौरासिया के इंटरव्यू के प्रश्न सत्ताइस और उसका उत्तर एक कविता।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here