uttar pradesh
Uttar Pradesh

अनुज बाजपेई नाम के एक ट्विटर यूज़र ने सांप्रदायिक भावनाएं भड़काने के लिए मुसलमानों के धार्मिक ग्रंथ ‘कुरान’ की तुलना चीन में फैले ख़तरनाक कोरोना वायरस से की है। दिलचस्प बात तो ये है कि अनुज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ के बड़े समर्थक हैं।

ट्विटर पर दी गई जानकारी के मुताबिक़, सोशल मीडिया पर नफ़रत फैलाने वाले अनुज बाजपेई उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय की सपोर्ट टीम का हिस्सा हैं। हालांकि मुख्यमंत्री कार्यालय ने अनुज के कार्यालय से आधिकारिक तौर पर जुड़े होने की बात से इनकार किया है। लेकिन अनुज की प्रोफाइल को देखकर ये कहा जा सकता है कि वह किसी न किसी तरह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से जुड़ा है।

‘क़ुरान’ के ख़िलाफ़ विवादित ट्वीट करने वाले अनुज के योगी आदित्यनाथ से जुड़े हैं तार!

अनुज के तार सीएम योगी से जुड़ होने पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आईपी सिंह ने सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “‘क़ुरान’ की तुलना ‘कोरोना वायरस’ से करने वाले अनुज बाजपेई जैसे भटके हुए बच्चों की गलती नहीं है। गलती है उन लोगों की जो उनसे नफ़रत फैलवाने का काम करते हैं। बायो में शान से लिखा है ‘CM ऑफ़िस’ के लिए काम करते हैं। क्या CM योगी आदित्यनाथ की टीम दंगा कराना चाहती है?”

दरअसल, अनुज ने 10 फ़रवरी को एक भड़काऊ ट्वीट पोस्ट किया था। जिसमें उसने लिखा था, “याद रखना, ”कोरोना” वायरस से भी भयंकर है ”क़ुरान” वायरस! भारत में 20 करोड़ से भी अधिक संक्रमित!” अनुज ने इससे जुड़े अपने एक और ट्वीट में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नाम लेते हुए कहा था कि इस वायरस का इलाज सिर्फ योगी बाबा ही कर सकते हैं।

11 फरवरी को अनुज ने ट्वीट कर लिखा, “कोरोना वायरस कुछ दिनों पहले आया था और उसका तुरंत इलाज ढूंढ़ लिया गया। लेकिन #क़ुरान वायरस बहुत सालों पहले आया था और उसका इलाज अभी तक सम्भव नहीं हुआ है। मुझे लगता है #क़ुरान वायरस की दवा केवल योगी बाबा के पास है”।

‘कुरान’ को कोरोना वायरस बताने वाले यूज़र के ख़िलाफ़ कोई कार्रवाई नहीं, ट्विटर ऐसे लोगों के साथ है?

अनुज के इस ट्वीट से ये तो साफ़ है कि वह सीएम योगी का बहुत बड़ा समर्थक है और उसका मानना है कि सीएम योगी ही ऐसे शख़्स हैं जो भारत में मुसलमानों के ख़िलाफ़ सख्त कदम उठा सकते हैं। बता दें कि सीएम योगी की छवि एक हिंदुत्ववादी नेता की है। उन्हें मुसलमानों के ख़िलाफ़ विवादित बयान देने के लिए भी जाना जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here