बिहार के औरंगाबाद में शनिवार को हुए नक्सली हमले के बाद अब बीजेपी एमएलसी राजन कुमार सिंह के नक्सलियों से कनेक्शन की बात सामने आई है।

नक्‍सलियों ने हमले की जिम्‍मेदारी लेते हुए कहा कि उनके निशाने पर एमएलसी थे। नक्‍सलियों का दावा है कि राजन कुमार ने नोटबंदी के दौरान उनसे बदलने के लिए पांच करोड़ रुपये लिए थे, जो नहीं लौटाए।

इसके अलावा 2 करोड़ रुपये लेवी के रुप में अलग से वसूले गए थे। वो भी बीजेपी नेता राजन सिंह के ही पास थे। जिसे उन्होंने वापस नहीं किए। इस वजह से नक्सलियों ने हमला किया।

ज़िले के दवे इलाके में हुए हमले में नक्‍सलियों ने राजन कुमार के चाचा नरेंद्र सिंह को भून डाला। साथ ही बसों व ट्रैक्‍टरों सहित अनेक वाहनों को फूंक दिया। एक सामुदायिक भवन को उड़ा दिया तथा कुछ घरों में आग लगा दी।

औरंगाबाद नक्सली हमले में भाजपा कनेक्शन: नोटबंदी में नक्सलियों ने BJP नेता को दिए थे 5 करोड़, नहीं लौटाए तो कर दिया हमला

बीजेपी नेता के नक्सल कनेक्शन की बात सामने आने के बाद राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने बीजेपी पर निशाना साधा है।

उन्होंने कहा कि नक्सलियों के साथ राजद नहीं, बल्कि बीजेपी व जेडीयू के लोग हैं। नक्‍सली तो उनके रिश्तेदार हैं। तेजप्रताप ने कहा कि बीजेपी-जेडीयू को जनता के काम से मतलब नहीं, वे बेकार की बातों में सबको उलझाए रखते हैं।

बता दें कि इससे पहले जेडीयू के प्रवक्‍ता संजय सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा था कि इस घटना में राजद का हाथ है। उन्‍होंने कहा था कि ऐसी घटनाएं राजद के इशारे पर ही होती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here