अपने स्टिंग ऑपरेशन के लिए चर्चित कोबरापोस्ट ने इस बॉलीवुड से जुड़े लोगों का खुलासा किया है। 19 फरवरी को कोबरापोस्ट ने अपनी वेबसाइट और यूट्यूब पर मनोरंजन जगत के तीन दर्जन नामचीन हस्तियों का कच्चा चिट्ठा खोलकर रख दिया।

इसमें देश के नामी गिरामी गायक, कॉमेडियन और अभिनेता-अभिनेत्री सब शामिल हैं। कोबरापोस्ट ने अपने खुलासे में बताया है कि किस तरह ये सेलिब्रिटी पैसों के लिए राजनीतिक दलों का सोशल मीडिया पर प्रचार करने को तैयार हैं। कोबरापोस्ट ने अपनी इस स्टिंग का नाम दिया है “ऑपरेशन कराओके”

कोबरापोस्ट की स्टिंग में इन सेलिब्रिटी का हुआ है खुलासा-

अभिजीत भट्टाचार्य, कैलाश खेर, मीका सिंह, बाबा सहगल, अभिनेता जैकी श्रॉफ, शक्ति कपूर, विवेक ओबेरॉय, सोनू सूद, अमीषा पटेल, महिमा चौधरी, श्रेयस तलपड़े, पुनीत इस्सर, सुरेंद्र पाल, पंकज धीर और उनके पुत्र निकितिन धीर, टिस्का चोपड़ा, दीपशिखा नागपाल, अखिलेन्द्र मिश्रा, रोहित रॉय, राहुल भट, सलीम ज़ैदी, राखी सावंत, अमन वर्मा, हितेन तेजवानी और उनकी पत्नी गौरी प्रधान, एवलीन शर्मा, मिनिषा लाम्बा, कोइना मित्रा, पूनम पांडेय, सनी लेओने, कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव, सुनील पाल, राजपाल यादव, उपासना सिंह, कृष्णा अभिषेक, विजय ईश्वरलाल पवार यानी गणेश आचार्य और डांसर-एक्टर संभावना सेठ।

हम बात करेंगे विवेक ओबेरॉय की…

विवेक ओबेरॉय पिछले दिनों प्रधानमंत्री मोदी की बायोपिक नरेंद्र मोदी का किरदार निभाने के लिए चर्चा में थे। लेकिन अब विवेक कोबरापोस्ट की स्टिंग की वजह से खबरों में हैं।

कोबारापोस्ट का बड़ा ख़ुलासा: BJP को चंदा देने वाली कंपनी DHFL ने किया 31,000 करोड़ का घोटाला

सोश्ल मीडिया मे विवेक की फैन फालोइंग जबर्दस्त है सिर्फ ट्विटर मे ही बीस लाख से अधिक लोग इन्हे फालों करते हैं वहीं इंसटाग्राम पर करीब चार लाख और फेसबूक पर करीब 99 हज़ार लोग इन्हे फालों करते हैं। कोबरापोरस्ट ने इसी फैन फालोइंग का इस्तेमाल राजनीतिक पार्टियों के प्रचार करने के लिए कहा और विवेक झट से तैयार हो गए।

कोबरापोस्ट के रिपोर्टर असित दीक्षित और उमेश पाटिल ने एक छद्म पीआर एजेंसी के प्रतिनिधि बनकर विवेक ओबेरॉय से मुलाक़ात की। कोबरापोस्ट रिपोर्टर ने अपना अजेंडा बताया कि

‘आपको अपने फेसबुक, ट्विटर और इन्स्टाग्राम अकाउंट के जरिये एक राजनीतिक पार्टी को प्रोमोट करना है ताकि आने वाले 2019 के चुनावों से पहले पार्टी के लिए माकूल माहौल तैयार हो सके। हम आपको हर महीने अलग-अलग मुद्दों पर कंटैंट यानि सामाग्री देंगे, जिसे आप अपने शब्दों और शैली में लिखकर अपने फेसबुक, ट्विटर और इन्स्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट करेंगे। आपके और हमारे बीच आठ-नौ महीने का एक दिखावटी करार होगा।’

मेरे खिलाफ अफवाहें फैलाईं जा रही हैं क्योंकि कोई PM मोदी से सवाल ना पूछ ले, शोक के समय ‘वोट’ क्यों मांग रहे हो : रवीश कुमार

विवेक ने इसे लेकर उन्हे कोई ऐतराज नहीं था बल्कि वो तो इसको और प्रभावी रूप से चलाने के लिए रिपोर्टर को सलाह भी दी।हालांकि फीस की बात विवेक ओबेरॉय ने खुद नहीं की और इसके लिए अपने मैनेजर केदार को लगा दिया।

केदार से बातचीत में 80 लाख रुपए महिना पर डील तय हुई जिसका 15 प्रतिशत यानि 12 लाख रुपया महीना ही एग्रिमेंट में दिखाया जाएगा और बाकी 68 लाख रुपए कैश में हर महीने एडवांस दिया जाएगा। यानी नरेंद्र मोदी का किरदार निभाने वाले विवेक काला धन भी लेने को तैयार हैं। जबकि नरेंद्र मोदी खुद कालेधन के खिलाफ बोलते रहते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here