कोलकाताः विपक्ष की महारैली में बोलते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता यशवंत सिन्हा ने कहा कि हम यहाँ आए हैं जनता के लिए क्योंकि हमारा मुद्दा वही है जो जनता का मुद्दा है।

यशवंत सिन्हा ने कहा कि बीजेपी के लोग कहेंगे कि कोलकाता में ये लोग इसलिए इक्ट्ठा हुए हैं एक आदमी को हटाने के लिए, लेकिन हम यहाँ इकट्ठा हुए हैं एक विचारधारा-एक सोच के ख़िलाफ़।

बीजेपी सरकार को निशाने पर लेते हुए उन्होंने कहा कि, पिछले 56 महीनों में जो भी हुआ वो लोकतंत्र के लिए ख़तरनाक है। सरकार ने हर संवैधानिक संस्था पर हमला किया है, उसे बर्बाद करने की कोशिश की है। ये लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं है।

मोदी और अमित शाह पर भड़के यशवंत सिन्हा, बोले- ये लोग ‘प्रजातंत्र’ को खत्म कर रहे हैं

ये पहली सरकार है जो आँकड़ों से छेड़छाड़ करती है। ऐसा पहले नहीं होता था। पहले की सरकारों में भी आँकड़े आते थे, कभी अच्छे कभी ख़राब। लेकिन हम सब उसको मानते थे। छेड़छाड़ नहीं करते थे।

अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में केंद्रीय मंत्री रहे यशवंत सिन्हा ने कहा कि, ऐसा लगता है कि जो इस सरकार के साथ है वही देशभक्त है बाक़ी सब देशद्रोही हैं।

विपक्ष का महामंचः

कोलकाता में सीएम ममता बनर्जी की अगुवाई में पीएम मोदी और उनकी सरकार के फैलाए- साम्प्रदायिकता, अन्याय, अत्याचार, ग़रीबी, बेरोज़गारी के ख़िलाफ़ पूरा विपक्ष एकजुट हुआ है। भीड़ ऐसी है कि देखने वाले देखते रह जाएँ।

महारैली में बोलीं ममता- ‘अखिलेश जी आप BJP को यूपी से ज़ीरो करिए, हम बंगाल से ज़ीरो करेंगे’

इस रैली में ममता बनर्जी, अखिलेश यादव, मल्लिकार्जुन खड़गे, तेजस्वी यादव, अरविंद केजरीवाल, उमर अब्दुल्लाह, फ़ारूक़ अब्दुल्ला, शरद पवार, बीजेपी के शत्रुध्न सिंह, बीजेपी के बाग़ी, अरुण शौरी, यशवंत सिंहा, शरद एचडीकुमार स्वामी, बसपा के सतीश चंद्र मिश्रा और कांग्रेस के प्रतिनिधि भी मौजूद हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here