हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा के रोहतक स्थित आवास पर सीबीआई ने शुक्रवार सुबह छापेमारी की। इस छापेमारी को कांग्रेस को डराने की साज़िश बताया जा रहा है।

आध्यात्मिक गुरु आचार्य प्रमोद कृष्णम ने इसपर प्रतिक्रिया देते हुए ट्विटर के ज़रिए कहा, “हुड्डा के घर छापा मारने से प्रियंका गांधी नहीं डरेगी, ग़लत फ़हमी में मत रहना,वो इन्दिरा गांधी की पोती है”।

वहीं, कांग्रेस का आरोप है कि केंद्र की मोदी सरकार सीबीआई का इस्तेमाल अपने विरोधियों से बदला लेने के लिए कर रही है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सुबह हुड्डा जी के यहां छापेमारी की गई।

सिद्धू ने प्रियंका गांधी की एंट्री का किया स्वागत, कहा- 2019 में राहुल और प्रियंका की जोड़ी BJP का सूपड़ा साफ़ कर देगी

हम इसकी कड़े शब्दों में निंदा करते हैं। यह बदले की भावना से किया गया है। सरकार की नीयत और नीति खराब है। चुनाव के नजदीक आने के साथ इस तरह की कोशिश बढ़ती जा रहीं हैं।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और भाजपा यही संदेश देना चाहते हैं कि विपक्ष भयभीत होकर बैठ जाए। देश के लोग भी इसे समझ रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह की हरकत करने से पहले वह सीबीआई को दुरुस्त कर लेते तो अच्छा होता। हाल में जो विवाद हुआ है, उससे सीबीआई ने विश्वस्नीयता खोई है।

आनंद शर्मा ने सीबीआई छापे की टाइमिंग पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि जींद में प्रचार कार्य आखिरी दौर में है। आज ही हुड्डा जी की वहां रैली थी। क्या यही कारण है कि आज ही छापेमारी की गई?

CJI के बाद अब जस्टिस सीकरी ने CBI मामले से ख़ुद को किया अलग, संजय बोले- डरे हुए जज क्या इंसाफ़ करेंगे?

बता दें कि सीबीआई ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा और अन्य के खिलाफ़ नए केस दर्ज किए हैं। ये केस 2004 से 2007 के बीच हुए जमीन आवंटन से जुड़े हैं। यह छापेमारी हरियाणा और दिल्ली में 30 से ज्यादा जगहों पर की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here