न्यूज़ चैनलों पर होने वाली चर्चा अब स्टूडियो से निकलकर सड़कों पर होने लगी है। इसका सीधा फायदा न्यूज़ चैनलों और नेताओं को मिलता है जिससे चैनल की रेटिंग भी बढ़ती है और नेताओं को अपनी बात कहने का मौका मिल जाता है।

मगर चर्चाओं में जब भड़काऊ बातें कहीं जाने लगे तो ऐसा बहुत कम ही देखने को मिलता है की एंकर भड़काऊ बातों का विरोध करे।

ऐसा ही कुछ हुआ न्यूज़ 24 के डिबेट में, जो राजधानी दिल्ली के सड़कों पर की जा रही थी। विषय था रामलला को तिरपाल में मंदिर पहुँचाने के पीछे आस्था या 2019? इस डिबेट में हिस्सा ले रहे संघ समर्थक प्रोफ़ेसर प्रमोद शास्त्री की जमकर फजीहत हो गई।

VHP नेता बोले- किरण रिजिजू ने कभी नहीं कहा कि वो ‘बीफ’ खाते हैं, एंकर ने रिजिजू का वीडियो दिखाकर बोलती की बंद

जब उन्होंने अयोध्या में रखी राम की मूर्ति को ठंड लगने जैसा बेतुका बयान दिया। शास्त्री ने कहा कि जब आप घर पर हो और सर्दी शुरू हो चुकी हो और आपके सारे दरवाजे बंद हो हीटर चला रहा हो रजाई में हो और आपके मन में विचार आए की रामलला टेंट में है तो भाव उस भाव की अभिव्यक्ति यही है।

एंकर साक्षी जोशी प्रोफसर शास्त्री के बयान पर बुरी तरह से बिफर पड़ी और वहां मौजूद जनता से पूछने लगी क्या आप अपने भगवान को स्वेटर पहनाते है? वहां मौजूद लोगों ने कहा कि इस बात को मानाने से इनकार कर दिया की ये लोग स्वेटर पहनानते है?

देश की रत्न कंपनी ONGC बर्बाद हो रही है मगर डायरेक्टर संबित पात्रा ‘हिंदू-मुस्लिम’ करने में लगे हैं

इसपर एंकर ने कहा अगर आप इनके विचार चले तो आप असली हिंदू है और जो स्वेटर नहीं पहनाते है वो सब नकली हिंदू मैं भी भगवान राम की मूर्ति को स्वेटर नहीं पहनाती हूँ मैं नकली हिंदू हूँ।

मंदिर मस्जिद पर एक तरफ़ा डिबेट देखने वाली जनता को ये चर्चा चौका सकती है क्योंकि आमतौर पर एंकर संघ और बीजेपी प्रवक्ता का साथ देते हुए नज़र आते है।

गौरतलब हो कि साक्षी जोशी ने पिछले दिनों एक डिबेट में विनोद बंसल को जमकर फटकार लगाईं थी, जब बीफ बैन की चर्चा के दौरान जब एंकर ने किरन रिजिजू के बयान बताया तो विश्व हिंदू परिषद् के नेता विनोद बंसल बयान झूठी ख़बर कहकर ख़ारिज कर दिया तभी साक्षी जोशी रिजिजू के बयान को चलाते हुए फटकार लगाते हुए शब्द वापस लेने पर कहा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here