
भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद आज यानि 28 दिसंबर को वरली ( मुंबई) पहुंचे हैं। चंद्रशेखर मुंबई मल्हाड़ स्टेशन के पास मनाली होटल में ठहरे हैं उस होटल को पुलिस ने घेर लिया है,
और होटल के गेट को लॉक कर दिया है। पुलिस चंद्रेशखर और उसके साथियों को होटल से बाहर निकलने नहीं दे रही है।
आजाद वरली एक रैली में शिरकत करने आए हैं
भीम आर्मी 29 दिसंबर को वरली के जांबोरी मैदान में एक जनसभा करने वाली हैं। इस जनसभा को संबोधित करने भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद को निमंत्रण किया गया था। इस कार्यक्रम का नेतृत्व करने ही चंद्रशेखर मुंबई आए हैं।
CM फण्डवीस भीम आर्मी की जनसभा के विरुद्ध थे
भीम आर्मी ने पहले ही इस रैली का ऐलान कर दिया था। रैली के बारे में पता चलते ही सीएम देवेन्द्र फडणवीस ने रैली कैंसिल करने का आदेश दिया था। सीएम फण्डवीस की इस प्रतिक्रिया पर चंद्रशेखर ने इसे मौलिक अधिकारों का हनन बताया और उन्होंने ट्वीट किया,
चंद्रशेखर अपनी बात रखते हुए रैली के एक दिन पहले 28 दिसंबर को मुंबई पहुंचे थे। उन्होंने एयरपोर्ट में उनके स्वागत के लिए आए लोगों के साथ वाली अपनी फोटो ट्वीटर पर शेयर किया।
पुलिस के दावे को ‘चंद्रशेखर’ ने बताया झूठा, बोले- CBI जांच हो, हमें योगी की पुलिस पर भरोसा नहीं
होटल में पहुंचने के बाद, पुलिस का जमावड़ा देख उन्होंने ट्वीट किया कि – मैं मनाली होटल में रूका हूं। मुझे कुछ मीडिया के साथियों से मिलने जाना है पर डरपोक फण्डवीस सरकार की पुलिस ने होटल के गेट को सील करवा दिया है। मुझे और हमारी पूरी टीम को बाहर निकलने नहीं दिया जा रहा।
इतना सब होने के कुछ देर बाद चंद्रशेखर आजाद का दूसरा ट्वीट आया इसमें उन्होंने बताया कि पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार करने के लिए पुलिसवैन बुला लिया गया है। उन्होंने आगे लिखा कि मोदी जी संवैधानिक अधिकारों को खत्म करने पर तुले हैं। क्या देश में बोलने की आजादी भी नहीं बची है?
इसके बाद मनुस्मति का जिक्र करते हुए इनका एक ट्वीट और किया – फण्डवीस जी ये जो आपकी पुलिस ने हमें होटल में कैद किया हुआ है बता तो दीजिए किस कानून के अंतर्गत किया हुआ है? या देश में मनुस्मृति लागू कर दी है आपने ? जिसमें दलितों को भी बोलना का हक नहीं। लेकिन ये याद रखिए हम संविधान की रक्षा के लिए हर बलिदान देने के लिए तैयार हैं।
भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर ने दिन भर की गतिविधियों को ट्वीटर के जरिए लोगों से शेयर की।
भीम आर्मी चीफ का समर्थन करने लेखक और वरिष्ठ पत्रकार दिलीप सी मंडल सामने आए।
संजलि के परिवार से मिलने पहुँचे चंद्रशेखर आज़ाद, बोले- योगी जल्द से जल्द ‘दरिंदों’ को पकड़े वरना भीम आर्मी सड़कों पर उतरेगी
पत्रकार दिलीप सी मंडल ने चंद्रशेखर का समर्थन करते हुए ट्वीट किया ‘ सरकार नहीं चाहती है ये सभा हो। ये संविधान के अनुच्छेद 19 (1) सरकार द्वारा किया जा रहा उल्लंघन है।
चंद्रशेखर देश के दलितों के नेता हैं। वो देश के दलितों की आवाज बनकर उभरे हैं। भीम आर्मी संगठन के बदौलत पश्चिम यूपी में तकरीबन 350 स्कूल हैं जो दलितों को निशुल्क शिक्षा दी जाती है।