गुजरात में शुक्रवार को चुनावी रैली में कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल को थप्पड़ मारने का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक हार्दिक पटेल सुरेंद्रनगर के वढवाण में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे. यहां उन्हें एक युवक ने तमाचा जड़ दिया.

हार्दिक पटेल ने जब भाषण की शुरुआत की उस दौरान एक युवक अचानक मंच पर चढ़ गया और हार्दिक को तमाचा मार दिया. युवक ने हार्दिक को कहा की, ‘तुम्हें अब सब पहचान गए हैं.’

युवक का नाम तरुण गज्जर बताया जा रहा है और मेहसाणा के कड़ी जासलपुर का रहने वाला है. इस घटना ने हार्दिक के समर्थकों को गुस्सा दिला दिया. उन्होंने उस युवक को स्टेज पर ही पकड़ लिया और उसे पीटने लगे व उसके कपडे भी फाड़ दिए. हार्दिक पटेल ने बीच बचाव कर अपने समर्थकों को उस शख्स को पीटने से रोका. युवक को अस्पताल भेज दिया गया है.

आतंकवाद की आरोपी प्रज्ञा ठाकुर चुनाव लड़ सकती मगर देशद्रोह का फर्जी आरोप झेल रहे हार्दिक पटेल नहीं

तरुण ने हार्दिक को थप्पड़ मारने के पीछे की वजह भी बताई है. उसने बताया की, ‘जब पाटीदार आंदोलन हुआ उस समय मेरी पत्नी गर्भवती थी. उसका अस्पताल में इलाज चल रहा था. उस समय मुझे काफी दिक्कतों का सामन करना पड़ा. मैंने उसी समय फैसला कर लिया था कि मैं इस आदमी को मारूंगा. मुझे इसे किसी भी तरह से सबक सिखाना था.’

तरुण ने आगे कहा कि, ‘फिर अहमदाबाद में रैली के दौरान जब मैं अपने बच्चे के लिए दवा लेने गया था, तो सब कुछ बंद हो गया था. वह सड़कों को बंद कर देता है, वह जब भी चाहता है, गुजरात को बंद कर देता है, वह क्या है? गुजरात का हिटलर? ‘

IAS अधिकारी के निलंबन पर भड़के पूर्व EC चीफ, कहा- मोदी को लगातार बचा रहा है आयोग

इस सारे मामले को जिग्नेश मेवानी ट्विटर तक ले गए. हार्दिक पटेल के बाद उन्होंने अपनी सुरक्षा पर चिंता जताई है. उन्होंने ट्वीट किया, ‘लगातार धमकियॉं मिलने के बावजूद, हार्दिक पटेल की सुरक्षा बढ़ाई नहीं, बल्कि ले ली गई – जिसके कारण आज यह हमला हुआ. मुझ पर भी कई बार हमले हुए हैं और, मौत की भी धमकियॉं मिली है. न तो गुजरात राज्य सरकार ने मेरी सुरक्षा बढ़ाई और न ही गुजरात के बाहर मुझे सुरक्षा प्रदान की.’

बता दे हार्दिक पटेल के चुनाव लड़ने पर रोक लगी हुई है. उन्हें मेहसाणा दंगा मामले में उच्च न्यायालय ने दो साल की सजा सुनाई थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here