महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में नक्सलियों ने एक बड़े हमले को अंजाम दिया है। नक्सलिओं ने IED ब्लास्ट कर पुलिस की गाड़ी उड़ा दिया है, जिसमें 15 जवान शहीद हो गए।

खबरों के मुताबिक, नक्सलियों ने यह धमाका जंभरखेड़ा गांव में बुधवार सुबह किया। नक्सलियों ने पुलिस की गाड़ी को उस वक्त निशाना बयाना जब पुलिस की टीम उस जगह जा रही थी, जहां सुबह में ही नक्सलियों ने करीब 25 से 30 गाड़ियों को आग के हवाले किया था। बताया जा रहा है कि जिस पुलिस की गाड़ी पर नक्सलियों ने हमला किया है, उसमें 16 सुरक्षा कर्मी मौजूद थे।

इससे पहले नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगे 27 वाहनों को भी आग लगा दी थी। इस घटना को 150 से ज्यादा नक्सलियों ने अंजाम दिया था। हाल ही में यहां कई नक्सली हमले हुए हैं। इससे पहले लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से एक दिन पहले यहां CRPF की पेट्रोलिंग टीम पर नक्सलियों ने हमला किया था। नक्सलियों द्वारा CRPF की पेट्रोलिंग टीम पर किए गए IED ब्लास्ट की चपेट में कई जवान आए थे।

गढ़चिरौलीः 5 साल में 390 जवान नक्सली हमलों में मारे गए, मोदीजी क्या देश अब भी सुरक्षित है?

ताज़ा हमले में 15 जवानों की शहादत पर समाजवादी पार्टी (सपा) की नेता प्रीति चौबे ने संवेदना व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी अब इन जवानों की शहादत पर भी वोट मांगेंगे।

बता दें कि 16 फरवरी को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 44 जवान शहीद हो गए थे। जिसके बाद पीएम मोदी ने अपनी चुनावी रैलियों में इस शहादत का ज़िक्र कर लोगों से उन्हें वोट देने की अपील की थी। पीएम मोदी की इस अपील के खिलाफ विपक्षी दल के नेताओं और सेना के पूर्व अधिकारियों ने चुनाव आयोग में शिकायत भी की थी। लेकिन उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई।

SC वकील प्रशांत भूषण बोले- तेजबहादुर की उम्मीदवारी कानून के तहत रद्द नहीं की जा सकती

प्रीति चौबे ने ट्विटर के ज़रिए कहा, “महाराष्ट्र के गढ़चिरौली मे नक्सली हमला 15 जवान शहीद,,,, नमन है देश के वीरो को,, अब चौकीदार इनके शहादत पर भी वोट मांगेगा!!”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here